देवभूमि भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए जुड़ गया है : ज्योतिरादित्य सिंधिया
दून एयरपोर्ट के फेज 2 टर्मिनल का केंद्रीय नागर उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल शुभारंभ किया
देहरादून (उद संवाददाता)।दून एयरपोर्ट के फेज 2 टर्मिनल का केंद्रीय नागर उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डा. रमेख पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे। टर्मिनल के शुभारंभ के साथ ही एयरपोर्ट की यात्री क्षमता अब पहले के मुकाबले करीब 10 गुना बढ़ गयी है। इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा ‘यह कहना गलत नहीं होगा कि यह देवभूमि भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए है। देहरादून एयरपोर्ट का एक लंबा इतिहास है। 2004 में देहरादून केवल तीन से जुड़ा शहर था और अब यह पूरे भारत के 13 शहरों से जुड़ गया है। हमने पीएम मोदी के ‘विकास और विरासत’, ‘समृद्धि और संस्कृति’ के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करने की कोशिश की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम हवाई सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं, आम आदमी को भी हवाई सेवा देने के लिए काम कर रहे हैं। उत्तराखण्ड में तेजी से हवाई सेवाएं आम व्यक्ति के आसान हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन से उत्तराखण्ड राज्य चुनौतियों का सामना करते हुए लगातार प्रगति कर रहा है। प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी हवाई सेवाएं प्रदान की जा रही है। वर्तमान में 13 नये हैलीपैडों का निर्माण किया जा रहा है। उत्तराखण्ड धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रदेश हैं और यहां पर हर वर्ष पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए सरकार यह प्रयास कर रही है कि यहां पर आवागमन की हर सुविधा मिले। पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कतें ना उठानी पड़े। जौलीग्रांड एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए काम किया जा रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट का भी विस्तार करते हुए उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए औपचारिकतायें पूरी हो गयी हैं। सीएम धामी ने कहा कि हवाई सेवाओं के विस्तार से प्रदेश में पर्यटन और तीर्थाटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों को भी हवाई सेवाओं से जोड़ना हमारा संकल्प है। विकल्प रहित संकल्प को हम हवाई सेवाओं के विस्तार में भी पूरा करेंगे। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को हर वर्ष आपदायें झेलनी पड़ती हैं। हवाई सेवाओं के विस्तार उत्तराखण्ड के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से आपदा से निपटने के लिए विशेष हेलीकॉप्टर देने का अनुरोध भी किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि एयरपोर्ट के पूरे टर्मिनल को कुल 486 करोड़ रुपये से बनाया गया है। जिसके बाद टर्मिनल की क्षमता चार लाख से बढ़कर 47 लाख पैसेंजर प्रतिवर्ष हो गई है। एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट बन चुका है। लेकिन शुरूआत में जब एक फ्लाइट आती थी। तब संबंधित कंपनी ने प्रदेश सरकार से अनुबंध किया था कि यदि हवाई पैसेंजर कम मिले तो फ्लाइट का साठ फीसदी खर्च सरकार उठाएगी। इस एयरपोर्ट पर आए दिन वीवीआईपी का तांता लगा रहता है। इस एयरपोर्ट से चार धाम के साथ ही हेमकुंड, मां गंगा आदि के दर्शन आसानी से किए जा सकते हैं। मोदी सरकार की योजना से एक हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ रहा है। इस अवसर पर सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक बृजभूषण गैरोला, सचिव भारत सरकार शरद कुमार, एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा, भाजपा नेता पुरुषोत्तम डोभाल आदि मौजूद रहे।