आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद,श्रीनगर में दो बच्चों को बना चुका है निवाला
श्रीनगर। आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। बता दें कुछ दिन पहले गुलदार गांव के दो बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल था। वन विभाग की टीम ने रविवार सुबह करीब पांच बजे गुलदार को पिंजरे के कैद कर लिया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुलदार श्रीनगर के ऐठाना वाली रोड पर लगे पिजरे में कैद हो गया है। जिसके बाद गुलदार को मेडिकल परिक्षण के लिए पौड़ी ले गए हैं। बता दें श्रीनगर की एसडीएम नूपुर वर्मा ने गुलदार की सक्रियता को देखते हुए डीएम पौड़ी के निर्देशों पर श्रीनगर नगर क्षेत्र के साथ ही ग्राम श्रीकोट, ढिक्वाल गांव, सरणा, बुघानी, जलेथा, भटोली, ग्वाड़, रैतपुर, कोठगी, खिरसू में नाइट कर्फ्यू लगाया था।
गुलदार ने श्रीनगर में चार वर्षीय और 11 साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया था। घटना के बाद वन विभाग की ओर से तीन पिंजरे लगाए गए थे। जिसके बाद से गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई थी। इसके साथ ही कई गांवो में अवकाश घोषित किया था।
टिहरी। टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के बुढ़ाकेदार बाजार के पास गुलदार दिखाई देने से लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर उपचार के लिए ले भेजा। डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है। वन बीट अधिकारी देवानंद नैथानी ने बताया कि गुलदार अस्वस्थ था। उसे पिलवा डिपो ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम गुलदार का इलाज कर रही है।