हल्द्वानी दंगे का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार: इंटरनेट सेवा हुई बहाल, बनभूलपुरा में चौथे दिन कर्फ्यू जारी
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। दंगाईयों का चिन्हीकरण लगातार जारी है। जल्द ही कई और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। बताया जाता है कि दंगे के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल मलिक को हल्द्वानी लाने के बाद पूछताछ की जा रही है। बनभूलपुरा में कर्फ्यू रविवार को भी जारी रहा। शहर में रविवार को इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गयी हैं। बता दें बृहस्पतिवार को बनभूलपुरा अंतर्गत मलिक का बगीचा में मदरसा व नमाज पढ़ने के स्थान से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस और नगर निगम की टीम पर हमला करने के साथ ही थाना फूंक दिया था और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हिंसा में तीन सौ से अधिक लोग घायल हो गये जबकि कुछ लोगों की मौत हो गयी थी। दंगे के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया था। शहर में अभी भी भारी संख्या में फोर्स तैनात की गयी हैं। संवेदनशील इलाकों को छोड़कर शहर में अन्य स्थानों पर कर्फ्यू में शनिवार को ही ढील दे दी गयी थी। संवेदनशील इलाकों में रविवार को भी कर्फ्यू जारी रहा। हिंसा की घटना के बाद से बंद इंटरनेट सुविधा रविवार को बहाल कर दी गई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इंटरनेट सुविधा बहाल होने के साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने अपने एक्स पेज पर लोगों को हिदायत भी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने संबंधी भड़काऊ पोस्ट, फोटो, वीडियो या कमेंट सोशल मीडिया में प्रसारित करेगा उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। दंगाईयों के खिलाफ पुलिस का एक्शन भी तेज हो गया है। दंगाईयों का चिन्हीकरण करने के साथ ही गिरफ्तारियां भी की जा रही है। शनिवार से अब तक पुलिस अलग-अलग क्षेत्र में दबिश देकर 75 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में ले चुकी है। उपद्रव में पुलिस ने महिलाओं को भी नामजद किया है। पहले उपद्रवियों ने महिलाओं को ही ढाल बनाया था। उन्हें आगे कर नारे लगवाए गए। महिलाएं धरने पर बैठी और फिर जब पथराव शुरू हुआ तो इसमें उन महिलाओं की भी भूमिका रही, जो नारे लगा रही थीं। इसीलिए पुलिस टीम इन्हें चिर्ििंत करने में लगी है। संवेदनशील इलाके को चारों ओर से अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही पुलिस और पीएसी ने घेर रखा है। किसी भी स्थिति में मामला अब न बिगड़े, इसलिए सरकार ने केंद्र से चार अतिरिक्त कंपनी अर्द्धसैनिक बल और मांगा है।