फंदे पर लटका मिला गर्भवती महिला का शव

0

रुद्रपुर,12 सितम्बर। मध्यरात्रि मोहल्ला शिवनगर ट्रांजिट कैंप में संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला कमरे में फांसी पर लटकी पायी गयी। जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को फांसी से उतारकर कब्जे में लिया और परिजनों से आवश्यक जानकारी लेकर शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। प्रातः घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के परिजन ट्रांजिट कैंप थाने व चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए मृतका के ससुरालियों पर गर्भवती की हत्या कर उसे फांसी पर लटका देने का आरोप लगाया। उन्होंने थाने में हिरासत में लिये गये मृतका के पति पर हमले की कोशिश की। जानकारी के अनुसार ग्राम सूरज फार्म बिलासपुर निवासी संगीता का विवाह 6 वर्ष पूर्व शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी विवेक पुत्र कालीदास से हुआ था। वर्तमान में विवेक का 3वर्षीय पुत्र हरीश है। मध्यरात्रि जब विवेक उठा तो उसने संगीता को बराबर वाले कमरे में फांसी पर लटका देखा। उसने इसकी सूचना तुरन्त माता पिता को दी साथ ही आसपास के लोगों को भी बुला लिया। महिला के फांसी पर लटके पाये जाने की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी भी मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने मृतका को फांसी से उतारकर उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने मृतका के परिजनों से आवश्यक पूछताछ की और शव कब्जे में लिया। प्रातः मृतका के परिजनों को घटना की सूचना मिली तो वह यहां ट्रांजिट कैंप थाने आ पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि 6 वर्ष पूर्व संगीता का विवाह हुआ था। विवाह के पश्चात से ही उसका पति विवेक कम दहेज की मांग को लेकर उससे मारपीट करने लगा। सिडकुल काम करने वाले विवेक का एक अन्य महिला से भी सम्बन्ध था। जिसके चलते उसका संगीता से आयेदिन घर में विवाद भी होता था। परिजनों का कहना है कि संगीता का उत्पीड़न करने पर पूर्व में उसके पति विवेक, ससुर कालीदास व सास सावित्री के विरूद्ध पुलिस से शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनका आरोप था कि संगीता के ससुरालियों ने ही उसकी हत्या कर साड़ी से फांसी से लटका दिया। इधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात मामले का खुलासा किया जा सकेगा। मृतका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। ट्रांजिट कैम्प थानें में जब पुलिस द्वारा मृतका के पति विवेक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था प्रातः थाना परिसर में मृतका के दर्जनों परिजन हंगामा करने लगे और हिरासत में लिये गये उसके पति पर हमले का प्रयास भी किया लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें कमरे के भीतर आने से रोक दिया और समझाबुझाकर थाना परिसर से बाहर भेजा। मृतका के दो भाई व तीन बहनों में सबसे छोटी थी। थाने से मृतका के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने पुनः जमकर हंगामा काटते हुए मृतका के पति व सास ससुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर मौजूद एसआई जीएस अधिकारी ने रोषित लोगों को बमुश्किल शांत कराया जिसके पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.