उत्तराखंड विधानसभ में यूसीसी बिल पर चर्चा जारी: जोशीले अंदाज में नजर आये सत्तासीन भाजपा के विधायक,सीएम धामी की जय जयकार

0

यूसीसी लागू होने से मातृशक्ति को मिलेंगे कई अधिकार
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यूसीसी को लेकर अपना पक्ष रखा: विधेयक को प्रवर समिति को सौंपने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभ में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश किया। समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश करने के बाद राज्य विधानसभा में विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाए गए। दो बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। अब दोबारा सदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सदन में यूसीसी पर चर्चा जारी है। संसदीय मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने यूसीसी की खूबियों पर अपनी बात रखनी शुरू की तो विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है, जिस पर संसदीय मंत्री ने दो पक्तियों में विपक्ष को यह कहकर जवाब दिया…तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन, कमाल है फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। संसदीय मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के बाद अब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यूसीसी को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यूसीसी पर जल्दबाजी की जा रही है। हमने इस पर समय मांगा है। उन्होंने विधेयक को प्रवर समिति को सौंपने की मांग की। मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक पटल पर रखा। इस दौरान विपक्षी विधायक लगातार हंगामा करते रहे। नेता प्रतिपक्ष ने भी इस पर सवाल उठाए।
बंशीधर भगत बोले: राम नाम की लूट मची है …हम तुम्हारी धाज्ज्यिां उडा देंगे…
देहरादून। विधानसभा सत्र के दौरान आज विपक्ष के हंगामे के बीच धामी सरकार ने यूसीसी बिल पेश कर दिया है। वहीं अब सदन में इस बिल पर चर्चा शुरू हो चकी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी सदन में मौजूद है। बंशीधर भगत ने कहा धामी जी ने गागर में भर दिया सागर। उन्होंने सीएम की खूब प्रशसा की है। धामी जी इतना दिमाग कहां से लाये है। बोले राम नाम की लूट मची है लूट सको तो लूट । हम तुम्हारी धाज्ज्यिां उडा देंगे। तुम्हारी सिमटती खोली में इतिहास बनायेगे। सदन में आज सत्ता पक्ष के विधायक बंशीधर भगत और सुमित हृद्येश के बीच खूब खींचतान हुई। सदन की कार्यवाही के दौरान जब स्पीकर रितु भूषण खंडरी ने पांच मिनट के संबोधन पर चर्चा का समय दिया तो विधायक बंशीधर भगत ने अपने ही अंदाज में नजर आये। अपने चर्चित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत ने कहा कि देश के पहले सीएम धामी ने आज इतिहास रचा है। वहीं बंशीधर भगत ने कहा कि तिलकराज बेहड़ ने कहा है कि उनकी सैटिंग करवाओ। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर कई तंज कसते हुए कहा कि यह समान नागरिक संहिता तुम क्या जानो । इशारों को अगर समझो तो राज को राज रहने दो। अब हिंदुस्तान की नींव बदलने वाली है। वहीं विधायक सुमित हृद्येश ने कहा कि सदन में पेश किये यूसीसी बिल पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिये। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि आज का दिन का इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। आज का दिन हर सदस्यों के लिये गौरव का दिन है। सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलने चाहिये। हम मानते है कि आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में मातृशक्ति को समानता का अधिकार मिल रहा है। यूसीसी लागू करने पर सरकार का आभार व्यक्त करते है।
वहीं विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भी सदन में चर्चा के दौरान पहाड़ की महिलाओं की समस्याओ का उल्लेख करते हुए यूसीसी विधेयक को सम्मान जनक बताया । उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने देवभूमि की जनता से किया वादा पूरा किया है। विधायक दलीप सिंह रावत ने कहा कि यूसीसी का सभी को समर्थन करना चाहिये।
   

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.