पहाड़ों पर थम नहीं रहा गुलदार का आतंक,फिर बच्चे को बनाया निवाला
पौड़ी गढ़वाल(उद संवाददाता)। पहाड़ों पर गुलदार का आतंक थम नहीं रहा आये दिन गुलदार के हमले की खबरें सामने आ रही हैं। अब विकास खंड खिर्सू के ग्राम पंचायत ग्वाड़ में 11 साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। घटना से बालक के परिवार में कोहराम मचा है। वहीं पूरीे इलाके में गुलदार के आतंक से दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत ग्वाड़ में गोशाला के समीप कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान 11 वर्षीय अंकित सिंह पुत्र राकेश सिंह पर झाड़ी में घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। साथी बच्चों के शोर मचाने पर परिजन भी पहुंचे और घायल को बेस अस्पताल श्रीनगर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया। लोगों में दहशत के साथ ही आक्रोश है। दूसरी तरफ श्रीनगर गढ़वाल में आवासीय बस्तियों में गुलदार घूमते नजर आए। कई स्थानों पर गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। गुलदार के बढ़ते मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल है। कुछ दिन पूर्व बजीरों के बाग में एक साथ तीन गुलदार दिखाई दिए। इसके बाद फिर अलनंदा कालोनी में सीसीटीवी कैमरे में गुलदार का मूवमेंट कैद हुआ। जिससे यहां लोगों में दहशत बनी हुई है। रुद्रप्रयाग के खलिया गांव में दो दिन पहले ही एक गुलदार ने पांच वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे के सिर, पैर और हाथ पर गहरे जख्म आए। हालांकि बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। उधर नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र में भी बाघ का आतंक बना हुआ है। बाघ के हमले की बढ़ती घटनाओं के चलते बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर रामनगर में ग्रामीण पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। रविवार को भी ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।