श्रमिक यूनियन ने किया श्रम विभाग में प्रदर्शन
रुद्रपुर,11 सितम्बर। मजदूरों के पंजीकरण और लम्बित पड़ी फायदाग्राही की मांग को लेकर भवन निर्माण कर्मकार श्रमिक यूनियन ने श्रम विभाग में प्रदर्शन कर उपश्रमायुक्त को ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि लगभग 6 माह से अधिक का समय हो चुका है। भवन निर्माण के श्रमिकों द्वारा पंजीयन हेतु औपचारिकता कर पंजीकरण अधिकारी के समक्ष फाइल जमा कर दी है लेकिन अब तक पंजीकरण पहचान पत्र प्राप्त नहीं हो रहे जिससे श्रमिकों को लाभ प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहाहै। वहीं पंजीकृत सदस्यों के लाभ की फाइलें भी पंजीकरण अधिकारी के माध्यम से बोर्ड सचिव को भेजी गयी थीं लेकिन समय बीत जाने के बाद भी श्रमिक लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे। उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की है। प्रदेर्शन करने वालों में नंदलाल,हरीश चंद, विवेक, सुखदेव, संजय पासवान, देशराज, किशोर, रमेश, मोली, असगर अली, नासिर, श्यामल, हरस्वरूप, नंदकिशोर, सुशील, भूपराम, बबली, गीता, रूपवती, सुशीला, दुर्गा, जसोदा, सपना, सुधा, जसविंदर कौर, कमला, चन्द्रा, लीलावती, रामकाशी, बीना,सीमा मेहरा, सुमित्र, पूनम आदि शामिल थे।
एडविक कर्मचारी संगठन का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
रुद्रपुर।श्रमिकों को बाहर कर देने पर आक्रोशित एडविक कर्मचारी संगठन का कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि कम्पनी ने यूनियन के पदाधिकारियों पर गलत आरोप लगाकर उन्हें बाहर कर दिया था जबकि यूनियन रजिस्टर्ड है। जब इस मामले में कम्पनी प्रबंधन से बात की गयी तो कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इस मामले में एएलसी को भी अवगत कराया गया लेकिन श्रम विभाग की ओर से भी कोई कदम नहीं उठाये गये। उन्होंने कहा कि उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।धरना देने वालों में विवेक जोशी, ब्रजेश यादव, सुनील दिवाकर, दयाराम,विकल कुमार, सुधीर,संदीप,आनंद गुप्ता, प्रेमशंकर गंगवार,यूसुफ आदि थे।