धूमधाम से मनाया विधायक बेहड़ का जन्मदिनः दिव्यांगों को व्हील चेयर और स्कूली बच्चों को बांटी स्वेटर

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ का 67 वाँ जन्म दिन यहां आवास विकास स्थित उनके आवास पर हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 67 पौंड का केक काट गया। तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुके देकर विधायक तिलक राज बेहड़ की दीर्घायु एवं सुखी जीवन की कामना की। पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा व अनिल शर्मा ने श्री बेहड़ को शॅाल ओढ़ाकर चांदी का मुकुट तथा बड़ी माला पहनाकर उन्हें जन्म दिन की शुभकामनाएं दीं। श्री बेहड़ ने केक काटकर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती बीना बेहड़ को खिलाया जिसके बाद श्रीमती बेहड़ ने भी विधायक बेहड़ को केक खिलाया। व्यापारियों द्वारा श्री बेहड़ को तलवार भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने श्री बेहड़ के जयघोषों से आयोजन स्थल गुंजायमान कर दिया। श्री बेहड़ ने कहा कि वह हमेशा विकास के पुजारी रहे हैं क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराना सदैव उनकी प्राथमिकता रहा है। जब तक रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक रहा तो विकास की गंगा बहाई और अब किच्छा विधायक के रूप में कई विकास योजनाएं धरातल पर उतार रहे हैं । उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं का हमेशा सहयोग मिलता रहा है इसे वह कभी भी नहीं भुला पायेंगें। इस मौके पर गौरव बेहड़, अनीषा बेहड़, सौरभ बेहड़, ईशा बेहड़, साक्षी छावड़ा, विजय जग्गा, पवन अग्रवाल, सुभाष खंडेलवाल, नरेश शर्मा, राकेश सुखीजा, राजू छावड़ा, संजय जुनेजा, अमित अरोरा, हरीश अरोरा, केवल बत्रा, विजय विरमानी, महावीर आजाद, विशाल भुड्डी, मनोज ंमुजाल, आशु ग्रोवर, गौरव तनेजा, सचिन तनेजा, रोहित जग्गा, गौरव जग्गा, सुमित बब्बर, प्रीति साना, जगदीश तनेजा, दिनेश पंत, संजीव रस्तोगी, सुशील मंडल, मोनू निषाद, योगेश पांडे, अरशद खां, चेतन भट्ट, अमीर हुसैन, नदीम खां, लवकुश शर्मा, परिमल राय, शिशुपाल सिंह, कमलेश गुप्ता, सोनू चैहान, ममता रानी, उमा सरकार, ज्योति टम्टा, सरोज रानी, विजय यादव,डा. सुमित राय, राजकुमार सीकरी, सुनील जडवानी, इन्द्रजीत सिंह सहित भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

किच्छा। विधायक तिलक राज बेहड़ का जन्म दिन यहां आवास विकास स्थित गुरूद्वारा सभागार में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। बेहड़ ने अपने जन्म दिन पर विधानसभा के 9 जरूरत मंद दिव्यांगों को व्हीलचेयर वितरित की। इसके अलावा 251 गरीब बच्चों को स्वेटर वितरित किये। इस दौरान विधायक बेहड़ ने बताया कि उनको जनता संवाद के तहत विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों से जरूरत मंद पात्र जो की चलने फिरने में असमर्थ है अपने लिए व्हील चेयर दिलाने के लिए उन्हें आवेदन किया था। जिस पर शशि पत्नी मोहन स्वरूप ग्राम अन्जनिया/किच्छा, उमरावती पत्नी धन सिंह ग्राम गंगापुर/किच्छा, शाहिद पुत्र फरीद निवासी दृग्राम महराया, बलिष्ठर पुत्र जगन्नाथ निवासी- महाराजपुर, मंगरू निवासी दीवान झाला ;धौराडामद्ध, रामप्रवेश पुत्र धनी राम मतस्य कालोनी ;कलकत्ता फार्मद्ध, आकाश पुत्र भूपेन्द्र कुमार निवासी -एस ब्लाक बेनी,डेरी फार्म नगला पंतनगर, जीतू कुमार पुत्र झगरू प्रसाद निवासी- गौरीकला को व्हील चेयर वितरित की गयी।इसके अलावा बेहड़ ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल सैजना व राजकीय जूनियर हाई स्कूल चकोनी में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को गरम स्वेटर व भोजन के पैकट वितरित किये। इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड की पुत्री साक्षी छाबड़ा ने बताया कि इन बच्चों को चार बसों द्वारा उच्च शिक्षा अधिकारी से अनुमति प्राप्त करके लाया गया है तथा इन सभी बच्चों को जलपान कराकर प्रत्येक बच्चे को एक-एक गर्म स्वेटर वितरित की गई है । इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कुमार कोली, नगर महिला कांग्रेस सुनीता कश्यप विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़, विजय यादव, गुलशन सिंधी, अनिल जग्गी आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.