भाजपा ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा क्षेत्रों में खोले चुनाव कार्यालय

0

देहरादून/रूद्रपुर (उद संवाददाता)। भाजपा ने लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए गुरूवार को उत्तराखंड की पाँचो लोकसभा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन कर दिया है। देहरादून से प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फीता काटकर वर्चुअली माध्यम से पांचों लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालयों उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उत्तराखंड चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यत कुमार गौतम भी मौजूद रहे। पार्टी ने टिहरी लोकसभा का कार्यालय देहरादून महानगर, हरिद्वार लोकसभा कार्यालय हरिद्वार शहर, पौड़ी गढ़वाल का कार्यालय श्रीनगर, नैनीताल-उधम सिंह नगर का भाजपा जिला कार्यालय,रूद्रपुर और अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र का कार्यालय अल्मोड़ा में खोला है। सीएम द्वारा वर्चुअल उदघाटन करने के साथ ही इन कार्यालयों में चुनावी तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सम्बोधन में कहा भारतीय जनता पार्टी संगठन कुशलता और कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जिसके चलते आज उत्तराखंड में भाजपा ने अपने सभी लोकसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया हैं जिसके तहत आगे की सभी गतिविधि इन चुनाव कार्यालयों से चलेगी । उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश सरकार के जनकल्याणी कार्याे को इस बार भी जनता सराहने वाली है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटे पहले से भी बड़े अन्तराल से जीतने जा रहे हैं। सीएम धामी ने कहा यह समय केंद्र सरकार के दस साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्याे का जनता द्वारा मोहर लगाने का समय है। हमें पूर्ण विश्वास है कि पहले से भी अधिक बहुमत से देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को तीसरी बार भी आशीर्वाद देने जा रही है और विपक्ष गठबंधन जो एक अवसरवादी सोच से एक साथ आये हैं उनको आईना दिखाने का काम जनता करने वाली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश विश्व की तीसरी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनेगा ओर उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटो को 5 लाख से अधिक वोटो से जीतने का लक्ष्य रखा है हम इस लक्ष्य को हमारे कार्यकर्ता की मेहनत के बल पर हासिल करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.