उत्तराखंड शासन में छह आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों का तबादला

0

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। छह आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। देर रात इसके आदेश जारी किए गए। शासन ने प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए उधम सिंह नगर के तीन जिला स्तरीय अधिकारियों सहित प्रदेश भर में 6 आईएएस अधिकारियों और 12 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। जानकारी के अनुसार शासन ने देर रात तक आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। जिसमें उधम सिंह नगर में जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हरीश चन्द्र काण्डपाल को अब हल्द्वानी में निदेशक सेवायोजन की कमान सौंपी गयी है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला अब उधम सिंह नगर में हरीश चन्द्र काण्डपाल की जगह लेकर जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद का दायित्व संभालेंगे। अब तक अपर सचिव गन्ना चीनी प्रबंधक निदेश उत्तराखण्ड शुगर फैडरेशन का काम देख रहे मेहरबान सिंह बिष्ट अब उत्तरकाशी के नये जिलाधिकारी होंगे। अपर सचिव श्रम, अपर सचिव कृषि एवं कृष्ण कल्याण का अतिरिक्त काम देख रही रवनीत चीमा अब अपर सचिव श्रम के साथ अपर सचिव पशुपालन एवं मत्स्य का काम देंखेंगे। उधम सिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा को अब टिहरी गढ़वाल का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। इसके अलाव टिहरी के मुख्य विकास अधिकारी आईएएस मनीष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर बनाया गया है। इनके अलावा पीसीएस अधिकारियों में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया अब अपर आयुक्त आबकारी बनाये गये हैं। उपायुक्त गन्ना काशीपुर के साथ साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासएन एवं नजूल का अतिरक्त कार्यभार देख रहे पीसीएस जयभारत सिंह को अब संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण देहरादून की कमान सौंपी गयी है। हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त एवं जिला विकास प्रारिकधा के सचिव पंकज कुमार अब महाप्रबंधक कुमामण्डल विकास निगम बनाये गये हैं। पौड़ी की डिप्टी कलेक्टर सुश्री युक्ता मिश्रा अब उप सचिव उत्तराखण्ड सूचना आयोग देहरादून बनायी गयी है। कुमांऊ मण्डल विकास निगम के महाप्रबंधक अब्ज प्रसाद अब सिटी मजिस्टेªट हल्द्वानी के पद पर तैनात होंगे। हल्द्वानी की सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह अब अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी के पद पर स्थानांतरित की गयी हैं। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव श्रीमती कुश्म चौहान को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उधम सिंह नगर के डिप्टी कलेक्टे तुषार सैनी अब डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाये गये हैं। चमोली की डिप्टी कलेक्टर सुश्री कुमकुम जोशी को डिप्टी कलेक्टर देहरादून के पद पर स्थानांतरित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा चन्द्रशेखर को डिप्टी कलेक्टर चमोली स्थानांतरित किया गया है। जबकि पिथौरागढ़ के डिप्टी कलेक्टर भगत सिंह फोनिया को रूद्रप्रयाग में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.