जल्द से जल्द वीआईपी पर केस दर्ज करे सरकार: हरीश रावत

0

पूर्व सीएम ने कहा: इंडिया गठबंधन पर कोई संकट नहीं, राहुल की ‘जुड़ेगा भारत और जीतेगा इंडिया’ यात्रा में असम सरकार डाल रही है बाधा
हरिद्वार(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में वीआईपी गेस्ट का नाम सामने लाने और कार्रवाई करने को लेकर कांग्रेस न्याय यात्रा निकालकर लगातार प्रदेश सरकार पर दबाव बना रही है। वहीं बुधवार को हरिद्वार पहुंचे पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अंकिता के माता-पिता ने पुलिस को वीआईपी का नाम लिखकर दे दिया है। अब सरकार अगर इस दोष से मुत्तफ होना चाहती है और अंकिता के लिए न्याय चाहती है तो जल्द से जल्द वीआईपी पर केस दर्ज करे। वीआईपी का नाम सामने लाए। हरीश रावत ने कहा कि सरकार को यह भी बताना चाहिए कि इतनी जल्दबाजी में क्यों बुलडोजर चलाया गया। गवाही के दौरान ये भी पता चला है कि बुलडोजर किसके कहने पर चलवाया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी सरकार इसपर चुप है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की शत्तिफ हैं। हमारे गठबंधन को कोई खतरा नहीं है। उधर राहुल गांधी और कांग्रेस के कई नेताओं पर असम में दर्ज हुए मुकदमों को हरीश रावत ने निंदनीय बताया। असम और केंद्र सरकार भारत जोड़ो न्याय यात्रा से घबरा गई है। हरीश रावत का कहना है कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। गठबंधन का नाम भी ममता बनर्जी और राहुल गांधी द्वारा ही सबके सामने रखा गया था। ममता बनर्जी हमारे गठबंधन की शत्तिफ है। इंडिया गठबंधन पर कोई संकट नहीं है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर ममता बनर्जी के बीच के बयानबाजी पर हरीश रावत ने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व उनके संपर्क में है। हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सरकार बाधा डाल रही है। असम सरकार ने तो इसकी इंतहा ही कर दी है। हमारे नेताओं पर हमला किया गया। राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया। इससे साफ जाहिर होता है भारत जोड़ो न्याय यात्रा से असम और केंद्र की सरकार घबराई हुई है और ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रही है। यह लोकतंत्र के ऊपर प्रहार है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विपक्षी गठबंधन के चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड़गे 28 जनवरी को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इसको लेकर हरीश रावत का कहना है कि परिवर्तन का आ“वान करने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड आ रहे हैं। यहां वह कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे। साथ ही प्रदेश और देश को एक संदेश देंगे। हरीश रावत का कहना है कि ‘जुड़ेगा भारत और जीतेगा इंडिया’ इस भावना से एकजुट होकर हमें शत्तिफ मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.