बड़ी खबर..जिलों में नियुक्त होंगे खनन अधिकारीः उत्तराखंड में गन्ना मूल्य पिछले साल से 20 रुपये ज्यादा घोषित किया

0

धामी कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव हुये पास: अब चुनव जीतने के बाद जुड़वां बच्चे होने पर प्रतिनिधि नही होगा अयोग्य
देहरादून(उद ब्यूरो)। उत्तराखण्ड सरकार की आज आयोजित कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के कई प्रस्तावों पर फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड में गन्ना मूल्य पिछले साल से 20 रुपये ज्यादा घोषित किया गया है। विभिन्न विभागों में सहायक अभियंताओं को वाहन भत्ता 4000 रूपये प्रति माह अनुमन्य करने पर अपनी सहमति दी गई चाइल्ड केअर लीव में अब तीसरे साल में भी 100 प्रतिशत वेतन देने पर कैबिनेट अपनी मुहर लगाई हैं। व्यत्तिफगत सहायक में पदोन्नति के लिए 4800 का नया ग्रेड किया गया है। खनन नियमावली में संशोधन करते हुये वीडियोग्राफी की अनुमति देते हुये खनन के ढांचे को लेकर सात अतिरित्तफ पदों को स्वीकृति दी गई। जिसमें छह डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर और एक डीजी के लिए पीएस का पद बनाया गया है। जिसके तहत हर जिले में एक ऑफिसर की नियुक्ति होगी। पुरानी जेल परिसर देहरादून में बार एसोसिएशन को 30 साल के लिए पांच बीघा जमीन देने पर सहमति प्रदान की गई। इसके साथ ही कैबिनेट ने चुनाव से पहले एक बच्चा और जीत के बाद जुड़वां होने पर अयोग्य नहीं होने के नियम पर अपनी मुहर लगाई गई है। इसके साथ ही परिवहन मंत्रालय का रीजनल ऑफिस बनाने को 0.026 हेक्टेयर जमीन पुलिया नंबर छह पर निशुल्क देने पर सहमति,पशु चिकित्सा अधिकारी की नियमावली में संशोधन,जलाशयों की बोली पिछली नियमावली में पांच साल थी, जिसे मत्स्य पालन के लिये अब 10 साल किया गया, खिलाड़ियों के लिए चार क्षैतिज आरक्षण के लिये विधेयक लाने पर मंजूरी,साहसिक पर्यटन में अहर्ता में शिथिलता देते हुये कुछ पदों पर भर्ती आसान बनाई गई है। लखवाड़ व्यासी जैसे डैम में अब स्थानीय लोग 10 लाख तक के काम लोकल सोसाइटी बनाकर कर सकते हैं। पूर्व में यह सीमा 5 लाख तक थी। कांस्टेबल की सेवा नियमावली में एकरूपता लाने के साथ ही ओबीसी के एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की समय सीमा 1 जनवरी 2025 तक बढ़ाई गई।
गन्ना मूल्य पिछले साल से 20 रुपये ज्यादा घोषित
उत्तराखंड के किसानों को भी जल्द गन्ना मूल्य घोषित होने की उम्मीद जगी है। उत्तराखंड में पिछले साल गन्ने का 355 रुपये प्रति क्विंटल है। किसानों की ओर से सरकार पर 450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ने का दाम घोषित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में इस बार गन्ने के दाम में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 1 लाख 10 हजार गन्ना किसान है। जो कि इकबालपुर, लिब्बरहेड़ी, लक्सर एवं ज्वालापुर गन्ना समिति के माध्यम से लक्सर, इकबालपुर, लिब्बरहेड़ी एवं देहरादून जनपद की डोईवाला चीनी मिल को गन्ने की आपूर्ति करते हैं। पिछले साल भी हरिद्वार जिले के किसानों ने चीनी मिलों को पौने तीन करोड़ क्विंटल गन्ने की आपूर्ति की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.