दुर्दशा पर आंसू बहा रहा ब्लॉक संसाधन केन्द्र का भवन

0

(संजीव सुखीजा) गदरपुर। गूलरभोज रोड पर ब्लाक संसाधन केंद्र का भवन जर्जर हालत में पहुंचकर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। बारिश के मौसम में भवन की हालत और भी खस्ता हो चुकी है। सीलन के कारण दीवारों में करंट प्रवाहित होने से केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को जान को जोखिम में डालकर कार्य करना पड़ रहा था। कोई अनहोनी न हो जाये, इसको ध्यान में रखकर कार्यालय को अतिरिक्त कक्ष में स्थानांतरित किया गया है। केंद्र समन्वयक मोहनलाल राजभर ने बताया कि बारिश के मौसम में भवन की छत से पानी का टपकना शुरू हो जाता है, जिससे कार्य करने में भी दिक्कत आती है। केन्द्र में एक समन्वयक, दो सह-समन्यवक, एक कम्प्यूटर आपरेटर एवं दो अन्य कर्मी कार्यरत हैं। भवन में कक्षा-1 से लेकर कक्षा-12 तक का प्रशिक्षण केंद्र भी है, जिसका सभागार एवं शौचालय भी जर्जर हो चुका है। शिक्षक-शिक्षिकाओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि आसपास के घरों से आने वाला पानी भी परिसर में जमा हो जाता है, जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण परिसर में एक से डेढ़ फुट तक पानी जमा हो जाता है। उल्लेखनीय हो कि ब्लाक संसाधन केंद्र के परिसर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम भी स्थित है, जहां पढ़ने आने वाले बच्चों को भी जलभराव की स्थिति में तमाम परेशानियों से जूझना पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.