जय श्री राम : देखिये ऐतिहासिक समारोह में पहुंच रहे मेहमानों की तस्वीरें…

0

अयोध्या में खत्म होने वाला है रामलला के आगमन का इंतजार,सेना के हेलीकॉप्टर करेंगे फूलों की वर्षा
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे

अयोध्या । अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। आज 22 जनवरी होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरी राम नगरी को आध्यात्मिक रंग देकर सजाया गया है। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आरती के समय सेना के हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा करेंगे। वहीं कलाकार भारतीय वाद्ययंत्र बजाएंगे। साथ ही मौजूद मेहमान घंटियां बजाकर परिसर के माहौल को राममय करेंगें। अब कुछ देर बाद ही अयोध्यानगरी में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसमें आरती के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा करेंगे। मंदिर प्रशासन के अनुसार सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में फूलों की वर्षा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। इस ऐतिहासिक समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।  22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्यूनतम विधि.अनुष्ठान रखे गए हैं। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रातः काल 10 बजे से श्मंगल ध्वनि का भव्य वादन होगा। विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र लगभग दो घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर में पूजा अनुष्ठानों की झलकियां देखने को मिली है। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन हवन पारायण आदि कार्य सुबह मध्वाधिना मूर्ति का 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन महापूजा उत्सवमूर्ति की प्रासादपरिक्रमा शय्याधिनासए तत्त्वन्यासए महान्यास आदिन्यासए शान्तिक.पौष्टिक . अघोर होमए व्याहृति होम रात्रिजागरण सायंपूजन एवं आरती हुई। रामजन्म जैसे मुहूर्त में ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ऐसे में सभी देवी.देवताओं को भी आमंत्रित किया गया है। रविवार को पुत्रदा एकादशी के शुभ योग में वेदमंत्रों से आहुति डालकर देवताओं का आह्वान किया गया। ऐसे में अब यह कहा जा सकता है कि सभी देवी.देवता रामजन्मभूमि परिसर में पधार चुके हैं। बीती रात रामलला विराजमान हुए। साथ ही चारों भाईयों को गोदी में लेकर नए मंदिर में पुजारी सुलाने ले गए। आज से नए मंदिर में ही रामलला अपने भाइयों के साथ वहां पर विराजमान होंगे।


Leave A Reply

Your email address will not be published.