रम्पुरा में दो पक्षों में छिड़ा खूनी संघर्ष, कई घायल
छेड़छाड़ का विरोध करने पर परिजनों से की मारपीट
रुद्रपुर। आज प्रातः रम्पुरा वार्ड 9 में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष छिड़ गया जिसमें कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार रम्पुरा वार्ड 9 में सोनू पाल के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसको लेकर उसका पड़ोसी छोटेलाल से विवाद चल रहा है। आज प्रातः जब भवन निर्माण के लिए मजदूर पहुंचे तो पड़ोसियों से पुनः विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के कई लोग वहां आ पहुंचे। तीखी नोंकझोंक के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे मोहल्ले में चीख पुकार शुरू हो गयी और लोग इधर उधर भागने लगे। इस संघर्ष में छोटेलाल पुत्र लाखन, उसकी पत्नी नीतू, पुत्र आदित्य जबकि दूसरे पक्ष के सोमपाल पुत्र ख्यालीराम, उसका भाई मुकेश को गंभीर चोटें आ गयीं जबकि दोनों पक्षों के अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आयीं। घायल छोटेलाल, उसकी पत्नी नीतू, पुत्र आदित्य, सोमपाल व मुकेश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। छौेटेलाल के सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं जबकि मुकेश की पीठ पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर परिजनों से की मारपीट
बाजपुर। छेड़छाड़ का विरोध करने पर देवर ने भाभी से मारपीट कर दी। पति से शिकायत करने पर आरोपी देवर ने अपने भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़िता पति के साथ आज कोतवाली पहुंची। पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के िऽलाफ कार्रवाई की मांग की है। बरहैनी पुलिस चौकी के अन्तर्गत गांव हजीरा निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि आज सुबह उसका पति काम पर गया था। वह बच्चों के साथ घर में अकेली थी। मौका पाकर उसका देवर घर में घुस आया और छेड़ छाड़ करने लगा। छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की। शिकायत करने पर आरोपी ने उसके पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसके दायें हाथ की अंगुली कट गई। पीडिता ने बताया कि देवर से बचने के लिए भाग कर अपने ससुर के पास गई तो ससुर ने भी आरोपी का ही साथ दिया। आरोप है कि ससुर व देवर ने मिलकर पीडिता की जमकर पिटाई की। पीडिता पति के साथ कोतवाली पहुंची। देवर व ससुर के िऽलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक तहरीर पुलिस को दी है। किन्तु कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय पीडितों को समझा बुझा कर बरहैनी पुलिस चौकी को भेज दिया।