भजन गायिकाओं ने मचाई धूमः मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे, राम आयेंगे..
सिद्धेश्वर श्री बाला जी मंदिर में सजाया गया भव्य दरबार
रुद्रपुर (उद संवाददाता)। सिद्धेश्वर श्री बाला जी मंदिर धाम आदर्श कालोनी के 24 वें श्री बाला जी वार्षिक महोत्सव में गत रात्रि मंदिर में श्री बाला जी महाराज का भव्य दरबार सजाया गया। जिसमें मुम्बई से आई भजन गायिका अंजली सागर तथा जयपुर से आई भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी द्वारा गाये भजनों को सुनकर उपस्थित सैकड़ों बाबा भक्त जयघोष करते हुए झूमने लगे। इससे पूर्व मंदिर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। सर्वप्रथम श्री बाला जी दरबार में पावन ज्योति प्रज्जवलित की गई। तत्पश्चात बाला जी के भजनों के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मुम्बई से आई भजन गायिका अंजली सागर ने राम सिया राम सिया राम जय जय राम, दुनियां में देव हजारों हैं बजरंगी का क्या कहना, मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे राम आयेंगे प्रभु श्री राम आयेंगेे, सुबह शाम आठों धाम बस काम किये जा, खुश होंगे हनुमान राम राम किये जा, किस्मत का खोल दे ताला जी सालासर वाले मेरे बाला जी, कहते हैं लोग इसे राम का दीवाना छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, त्हारी जय हो पवन कुमार मैं वारी जाऊं बाला जी, कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम मेरी राम जी से कह देना जय सिया राम, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये, हर जुबां पर राधा राधा राधा नाम हो जाये, मैं तो आई वृन्दावन धाम किशोरी तेरे चरणों में, सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया आदि भजन सुनाकर उपस्थित बाबा भक्तों को भक्ति में झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं जयपुर से आई भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी ने श्री राम जी का डंका लंका में बजवा दिया बजरंग बाला ने, हनुमान को खुश करना आसान होता है सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है, राम आयेंगे तो अंगना मैं सजाऊंगी, राम जी के मंदिर में दीपक जलाऊंगी, मेरे बाबा जी महाराज का जयकारा गूंजे गली गली सहित कई भजन सुनाये। जिन्हें सुनकर बाबा भक्त खुद को नाचने से नहीं रोक सके और भजनों के साथ साथ ताली बजाते हुए नाचते रहे। आज प्रातः विधि विधान से श्री बाला महाराज जी के दरबार का समापन कर आरती की गई। तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर महंत रमेश वशिष्ठ व ब्रजराज आचार्य अभिषेक वशिष्ठ सहित कार्यक्रम अध्यक्ष संजय राजपूत, महामंत्री मिंटू शर्मा, शुभम वशिष्ठ, मयंक वशिष्ठ, संजय जुनेजा, हरीश अरोरा, पवन गाबा, संजय ठुकराल, हरीश गुम्बर, विकास गुम्बर, ललित कुमार सीटू, ममता सीटू, राजीव गुप्ता, रिंकू ग्रोवर, सुनील यादव, विक्की मुजाल, शेखर अग्रवाल, ललित अग्रवाल, जुगनू, हरजीत सिंह, भारत भूषण बेरीवाल, नितिन त्यागी, रोहित शर्मा, मनीष गोस्वामी, योगेश त्यागी, विजय चौबे, गोबिंद, श्रवण, मोहित बत्रा, सूरज सचदेवा, राजेश कामरा, लक्की कालड़ा, विश्व नाथ शर्मा, योगेश शर्मा, प्रवेश शर्मा, कमल जिंदल, विष्णु बंसल, पवन अग्रवाल, विनय बंसल, सोनू अनेजा, इन्द्रा शर्मा, प्रेमलता वशिष्ठ, गुंजन वशिष्ठ, लक्ष्मी देवी, शिवानी शर्मा, निधि वशिष्ठ व शशि शर्मा,रुद्रपुर से बाबा भक्त मंडल के अध्यक्ष विक्की मुंजाल, महामंत्री गौतम आहूजा, कोषाध्यक्ष शिवम तागरा,उपाध्यक्ष सोनू खुराना, गुल्लू मुंजाल सहित सैकड़ों बाबा भक्त मौजूद थे।