उत्तराखंड में आधे दिन की छुट्टी घोषित: आगामी 22 जनवरी को सभी मदिरा की दुकानों को बंद रखने के आदेश
देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड सरकार ने 22 जनवरी को सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की है। देशभर में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उल्लास का माहौल है। अयोध्या में होने वाले भव्य आयोजन को लेकर भव्य आयोजनों की तैयारी चल रही है। अयोध्या में दिनांक 22.01.2024 को श्री राम जन्म भूमि में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत राज्य के सभी राजकीय कार्यालय, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं बैंक /कोषागार /उप कोषागार दिनांक 22 जनवरी को आधे दिन (अपराह्न 2.30 बजे तक) केन्द्र सरकार की भांति बन्द रहेंगे। इसके अतिरिक्त समस्त शैक्षणिक संस्थान (स्कूल एवं कॉलेज) दिनांक 22.01.2024 (सोमवार) को बन्द रहेंगे।
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश की समस्त विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, गोदामों सहित सैन्य कैंटीन विदेशी मदिरा की बिक्री हेतु पूर्णतया बंद रहेंगी। उक्त निर्देशों के क्रम में लोक शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आबकारी अधिनियम में निहित प्रावधानों के अंतर्गत सभी जिलों की समस्त विदेशी मदिरा की फुटकर दकानों सहित गोदाम, एफएल-2/2बी एवं सैन्य कैंटीन विदेशी मदिरा की बिक्री व परिवहन हेतु पूर्णतया बंद रहेंगी।