22 जनवरी को सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान : रामलला की अराधना के लिए केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए की विशेष घोषणा

0

प्रधानमंत्री ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर आधारित जारी टिकटों की पुस्तक का विमोचन किया
नई दिल्ली। अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के लिए हर कोई उत्साहित है। इस खास दिन के लिए केंद्र सरकार ने सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक विशेष घोषणा की है। 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सरकारी कर्मियों की भावनाओं को देखते हुए दोपहर ढाई बजे तक सभी केंद्रीय दफ्तरों में अवकाश का एलान किया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस आदेश में कहा गया कि कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध के कारण केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। मोदी सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि हर कोई प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देख सकें। इससे पहले, इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की। वहीं, पीएम मोदी द्वारा अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने के आह्वान के बाद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के विश्वास नगर में पशुपति नाथ मंदिर में सफाई सेवा की। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कर्मकांड आज दोपहर शुभ मुहूर्त में प्रारंभ हो गया। इससे पहले रामलला की अचल मूर्ति को बुधवार देर रात गर्भगृह में पहुंचा दिया गया है। आज शाम तक उन्हें विधि विधान पूर्वक अपने आसन पर विराजमान कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर आधारित स्मारक डाक टिकट और विश्व भर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक का विमोचन किया है, जिसमें श्री राम मंदिर, ‘मंगल भवन अमंगल हारी…’चौपाई, भगवान सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियां सम्मिलित हैं। भगवान श्री राम हम सभी के आदर्श एवं सनातन संस्कृति के गौरव हैं। श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा जारी किया गया टिकट हम सभी के लिए विशेष धरोहर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.