मल्लिकार्जुन खड़गे 28 जनवरी को पहुंचेंगे उत्तराखंड, सम्मेलन की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

0

देहरादून(उद संवाददाता)। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सक्रिय हो गई है। कार्यकर्ता सम्मेलन में 10 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं को जुटाने की रणनीति बनाई जाए रही है। जल्द ही संगठन की ओर से विधानसभा वार पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मल्लिकार्जुन खरगे 28 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे। वे कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। इसमें पार्टी ने बूथ स्तर पर 10 हजार कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा है। देहरादून या हरिद्वार में सम्मेलन आयोजित करने पर पार्टी में मंथन चल रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सम्मेलन को लेकर सभी प्रकोष्ठों को सक्रिय कर दिया है। वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति में जुटे हैं। संगठन की ओर से कार्यकर्ताओं को लाने के लिए विधानसभा वार पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपने की लिस्ट तैयार की जा रही है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सम्मेलन में प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसकी रणनीति बनाई जा रही है। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है। महिला व युवा संगठन के पदाधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। बैठकों का दौर शुरू हो गया है। आमतौर पर पार्टी कार्यालय में गिने चुने कार्यकर्ता ही नजर आते थे। लेकिन मंगलवार को कार्यालय में रौनक नजर आई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.