खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे : अजय भट्ट
कांग्रेस के भारत बंद पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा हमला
रुद्रपुर। पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस द्वारा अपने सहयोगी दलों के साथ आज भारत बंद का किया गया आहवान उसकी राजनैतिक खीझ दर्शाता है। उत्तरांचल दर्पण से बातचीत करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की आज स्थिति खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे जैसी हो चुकी है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन वह इस बात को भूल गये हैं कि आज से 5 वर्ष पूर्व सितम्बर माह में जब केंद्र में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस का शासन था पेट्रोल की कीमत 87-90 रूपए थी। जबकि आज कांग्रेस शासन से काफी कम कीमत है। श्री भट्ट ने कहा कि महंगाई को लेकर शोर मचाने वाले कांग्रेस नेता यह भूल गये हैं कि जब केंद्र व प्रदेश में उनकी सरकार थी तब महंगाई को लेकर आम जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी थी और रोषित जनता ने ही केंद्र व प्रदेश से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंका जबकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में महंगाई को रोकने के लिए हमेशा कार्य करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्र सरकार जीएसटी कम करने पर विचार कर रही है। श्री भट्ट ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश में नजूल भूमि पर बसे लोगों को हटाने का जो निर्देश दिया है उसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार उच्च न्यायालय के निर्देशों का सम्मान करते हुए नजूल भूमि पर बसे लोगों को बचाने के लिए भी प्रयास कर रही है और इसके लिए सरकार ने समिति का भी गठन किया है जो विधिक राय लेकर सुप्रीम कोर्ट में इस संदर्भ में याचिका दायर करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब परिवारों को भाजपा सरकार उजड़ने से हर सम्भव बचाने का प्रयास करेगी। श्री भट्ट से जब यह जाना गया कि क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा एक महिला दरोगा के साथ अभद्रता किये जाने का वीडियो वायरल हुआ है उस संदर्भ में भाजपा संगठन क्या कार्रवाई कर रहा है? जिस पर श्री भट्ट ने बताया कि उन्होंने अभी यह वीडियो नहीं देखा है। वीडियो देखने के पश्चात ही वह इस पर कोई राय दे सकेंगे। मौके पर मौजूद विधायक श्री ठुकराल ने कहा कि उन्होंने महिला दरोगा से कोई अभद्रता नहीं की बल्कि महिला दरोगा द्वारा एक महिला से मारपीट की गयी। इस घटना का वह महिला दरोगा से विरोध कर रहे थे और उन्हें किसी भी महिला से मारपीट न करने की बात कही थी। श्री ठुकराल ने कहा कि उन पर लगाये जा रहे आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। श्री भट्ट ने उच्च न्यायालय में भदईपुरा क्षेत्र की नजूल भूमि के संदर्भ में याचिका दायर करने वाले सेवाराम नामक व्यक्ति के बारे में बताया कि सेवाराम को अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का सहयोग मिल रहा है। श्री रावत के साथ रूद्रपुर के कांग्रेस नेता जो कई संगीन मामलों में नामजद हैं भी शामिल हैं। नामजद आरोपी का भाई वर्तमान में जेल में बंद है और उसके पास से कई अवैध हथियार व चोरी की गाड़ियां भी बरामद हुई हैं। विधायक ठुकराल व किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उच्च न्यायालय में भदईपुरा की नजूल भूमि को लेकर जो याचिका दायर की गयी है उसके पीछे कांग्रेस के स्थानीय नेता का संरक्षण मिला हुआ है जो शीघ्र ही जनता के सामने खुलकर सामने आ जायेगा। वार्ता के दौरान विजय फुटेला, विवेक सक्सेना, उत्तम दत्ता, चिराग जैन, अमित नारंग आदि मौजूद थे।