उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा वापस मिले: कुंजवाल

0

बागेश्वर(उद संवाददाता)। बागेश्वर में आयोजित उत्तरायणी मेले में भगवान बागनाथ की पवित्र धरती पर सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक एवं विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, बसंत कुमार आर्य सहित अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया। राजनीतिक मंच से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह सभा उत्तराखंड राज्य को विशेष राज्य का दर्जा वापस दिलाने, राज्य के लिए ग्रीन बोनस की मांग करने, बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन बनवाने के साथ-साथ महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर लगाम लगाने व कमजोर, दलित, मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ एकजुट होने के लिए बुलाई गई थी। तथा इस सभा में अंकिता भंडारी हत्याकांड के वीआइपी का नाम उजागर करने, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने व गांवों से हो रहे पलायन को रोकने तथा जंगली जानवरों से फसल की रक्षा कराने का संकल्प लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.