किच्छा मे कालोनी सील: जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया

0

किच्छा।जिला विकास प्राधिकरण तहसील प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी को नगर के हल्द्वानी मार्ग पर काली मंदिर के निकट अवैध कॉलोनी निर्माण किए जाने की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया कर पूर्ण रूप कालोनी को सील कर दिया है।तथा कॉलोनी काट रहे कोलोनिजार के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर विकास प्राधिकरण के एक्शन रमेश जोशी द्वारा किच्छा कोतवाली मे दी गई है जिसकी विवेचना उप निरीक्षक राजेंद्र पंत को सौंपी गई है। अवैध कालोनी को सील करने के दौरान प्रशासन एवम विकास प्राधिकरण की टीम ने कॉलोनी में चक रोड एवं गुल की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुराने दस्तावेजों के आधार पर पैमाइस कार्य शुरू कर दिया। प्रशासन की कार्यवाही से कॉलोनाइजर में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में प्राधिकरण एवं तहसील प्रशासन की टीम नगर के हल्द्वानी मार्ग स्थित काली मंदिर के निकट कॉलोनी में किए जा रहे निर्माण स्थल पहुंचे। प्रशासन की टीम ने पुराने नक्शे एवं दस्तावेज के आधार पर पैमाइस का कार्य शुरू कर दिया। एसडीम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि काटी जा रही कॉलोनी में चक रोड, वर्ग 4, गुल एवं नाले की भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में अवैध कब्जा कर शामिल की गई करीब 4300 वर्ग मीटर सरकारी भूमि को चिन्हित कर लिया गया है ।तथा अन्य कब्जाई गई भूमि को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी में प्लाटिंग की जा रही थी, जिस पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। एसडीएम मिश्रा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पूर्व में कॉलोनाइजर को नोटिस जारी किया गया था लेकिन उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि कालोनाइजर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मौके पर तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, चकबंदी सीओ संजय आर्य, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार सहित विकास प्राधिकरण, चकबंदी विभाग एवं तहसील प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। गौर तलब है कि शिकायत कर्ता हिमांशु पांडे ने इस संबंध में विभिन्न दस्ता वेजों के माध्यम से कॉलोनाइजर के खिलाफ शिकायत की थी।पूर्व मै भी प्रशासन द्वारा कोलिनी सील की गई थी किंतु किसी भी निस्तारण के पूर्व ही कोलोनाइज्जर ने कॉलोनी में साफ सफाई एवम निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। पुलिस भी प्रकरण में जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.