गोल्ज्यू देवता के मंदिर में सीएम धामी ने नवाया शीश: कैंची धाम मंदिर परिसर में साफ सफाई कर प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ
श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कलाकारों की ओर से श्री राम स्तुति पर भजन-कीर्तन में प्रतिभाग किया
नैनीताल(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल जनपद के विभन्न पौराणिक मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चाकी साथ ही प्रदेशभर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री रामचंद्र जी की पावन जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर का शुभारंभ करने का शुभ अवसर आया है। देशभर के करोड़ों राम भक्तों में भारी उत्साह छाया हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी के विशेष अनुष्ठान से देश अभीभूत हो रहा है और उन्होंने आगामी 22 जनवरी को पूरे भारत में दीपोत्सव और सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। सीएम धामी ने कहा कि आज घोड़ाखाल, नैनीताल स्थित श्री गोल्ज्यू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की। इस दौरान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रदेश भर में चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैंची धाम में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव और स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। सीएम धामी ने यहां पहले मंदिर में पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज की पूजा अर्चना की। बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने यहां बीस मिनट तक ध्यान भी लगाया। सीएम ने मंदिर में करोड़ों की लागत से किए जा रहे निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही विभिन्न कलाकारों की ओर से श्री राम स्तुति पर भजन-कीर्तन में प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम के बाद सीएम ने कैंची धाम में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की। भगवान रामलला के अपने भव्य मंदिर में आगमन पर उनके परम भक्त हनुमान जी के वर्तमान युग के परम उपासक एवं भक्त बाबा नीब करौरी महाराज के पावन धाम नैनीताल स्थित “कैंची धाम” परिसर से प्रदेश में ‘सांस्कृतिक उत्सव’ का शुभारंभ किया एवं बाबा नीब करौरी की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री पीएम नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व राज्य के समस्त धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में कैंची धाम परिसर एवं वहां स्थित श्री रामशिला की साफ़-सफाई की। इस दौरान परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाले मनमोहक भजनों का श्रवण किया। इस अवसर पर कैंचीधाम में सामूहिक प्रसाद वितरण कर वहां उपस्थित पर्यावरण मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं विभिन्न प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं से बातचीत कर सरकार द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।