ताबड़तोड़ एक्शन में कमिश्नर दीपक रावत: जिला अस्पताल और रूद्रपुर मेडिकल कालेज में छापा मारकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
स्टॉक में जरूरी दवायें नहीं मिलने पर लगाई फटकार
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत ने गुरूवार को मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में औचक छापा मारकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला अस्पताल में जरूरी दवाएं नहीं मिलने पर कमिश्नर ने चिकित्सा अधीक्षक को जमकर फटकार लगायी। कमिश्नर दीपक रावत दोपहर को सबसे पहले मेडिकल कालेज पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने के बाद कमिश्नर दीपक रावत जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने ओपीडी ब्लाक, दवा वितरण कक्ष, स्टोर रूम, के साथ ही वार्डों का भी निरीक्षण किया। अस्पताल के स्टोर में जरूरी दवाएं नहीं मिलने पर कमिश्नर ने चिकित्सा अधीक्षक को फटकार भी लगायी। कमिश्नर ने अस्पताल परिसर में स्थितअमूल पार्लर का भी निरीक्षण किया। साथ ही उन्होनंे अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बात की। भर्ती मरीजों से कमिश्नर ने डाक्टरों एवं स्टाफ के व्यवहार एवं चिकित्सा सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक सहित सभी को कमिश्नर ने व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कमिश्नर ने सर्दियों के मौसम को देखते हुए दवाईओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। समाचार लिखे जाने तक निरीक्षण जारी था।