उत्तराखंड पुलिस के दमकल विभाग को मिली 95 फायर वूमेन

0

छह माह के प्रशिक्षण के बाद दीक्षांत परेड में ली देश सेवा की शपथ
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। पीएसी प्रांगण में छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सोमवार को 95 महिला रंगरूट सिपाहियों पासिंग आउट परेड में देश सेवा की शपथ ली। वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र में 15 जून 2023 से उत्तराखंड पुलिस महिला आरक्षी फायरवूमेन का 6 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ था। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 95 महिला रिक्रूट आरक्षियों ने दीक्षांत परेड समारोह में सम्मिलित होकर देश सेवा की शपथ ली। दीक्षांत परेड समारोह की मुख्य अतिथि अपर सचिव गृह, उत्तराखण्ड शासन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा श्रीमती निवेदिता कुकरेती रही। उन्होनंे सेनानायक 31 पीएसी श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी की उपस्थिति में परेड का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया ।

समारोह में सर्वाेत्तम प्रशिक्षक के लिए आईटीआई भाकुनी केदार ,पीटीआई नवल किशोर ,एफडीआई लीडिंग फायरमैन मुख्तयार चंद, डेमोंस्ट्रेटर फायरमैन जीवन पनेरा ,अंतःकक्ष अध्यापक फायर सर्विस चालक गिरीवर सिंह को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षुओं में आंतरिक विषय में चांदनी ,पदादि प्रशिक्षण में मेनिका चौहान व गरिमा,खेल में अंजना सुप्याल , शारीरिक प्रशिक्षण में मीरा व राधिका ,फायर ड्रिल में अंजना सुप्याल ,अनुशासित प्रशिक्षु में इंदु मेहता एवं बेस्ट केडेट के रूप में अंजना सुप्याल को सम्मानित किया। पाठड्ढक्रम के अनुसार अन्तःकक्ष एवं बाह्य कक्ष में प्रतिदिन प्रशिक्षुओं को इन्फैन्ट्री ड्रिल, फायर ड्रिल, फिजीकल ट्रेनिंग, बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण, बेसिक डिजास्टर मैनेजमैन्ट कोर्स, ड्राईविंग स्किल, साईबर क्राईम, इन्टरनेट, सीसीटीएनएस ,सोशल मीडिया, फर्स्ट एड, वित्तीय प्रबन्धन, अन्तःकक्ष में ब्रीथिंग अपरेटस, बिल्डिंग कन्ट्रक्शन, कैमिकल, स्केप्स एण्ड लैडर इक्यूपमेन्ट रिकॉगनाईजेशन, फिक्सड फायर फाईटिंग इन्सटोलेशन फॉम एण्ड फॉम इक्यूपमेन्ट, हुक लैडर, हॉज पाईप, हॉज फिटिंग, हाईड्रेन्ट, नॉट्स एण्ड लाईन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिस्पर्धात्मक भावना जागृत करने व प्रशिक्षुओं की विभिन्न प्रतिभाओं को निखारने के लिये कल्चर कमेटी, इन्वायरमैन्ट कमेटी, आर्ट कमेटी, साहित्यिक कमेटी बनायी गयी, जिसमें किये गये क्रियाकलापों का संकलन पत्रिका में किया गया, जिसका विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। प्रशिक्षुओं का व्यवहारिक ज्ञान बढाये जाने हेतु समय-समय पर ऑनलाईन एवं ऑफ लाईन अतिथि व्याख्यान भी दिये गये और स्थानीय फायर स्टेशनों, विभिन्न कम्पनियों एवं औद्योगिक क्षेत्रों आदि का भी भ्रमण कराये जाने के साथ-साथ विभिन्न सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों का प्रयोग/उपयोग के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए उपकरणों का डैमोस्ट्रेशन भी कराया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न जनपदों में नियुक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारियों द्वारा भी प्रशिक्षण केन्द्र में आकर अपने-अपने अनुभवों से प्रशिक्षुओं को अग्निशमन एवं आपात सेवा की कार्यप्रणाली एवं वर्तमान परिवेश में भूमिका और आवश्यकता आदि के सम्बन्ध में व्याख्यान दिये गये हैं। प्रशिक्षण के साथ-साथ मनोरंजन के तौर पर प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रकार की प्रेरणादायी फिल्में भी दिखायी गयी। प्रशिक्षण के मध्य में महिला रिक्रूट आरक्षियों द्वारा जनपद हरिद्वार में लगने वाले सुप्रसिद्ध कॉवड यात्रा मेला जैसी अति संवेदनशील डड्ढूटी का निर्वहन उच्च मनोबल एवं दृणता के साथ किया गया तथा जनपद देहरादून में सम्पन्न इन्टर आरटीसी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वाहिनी की प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड-13, सिल्वर-17 एवं 04 कांस्य पदक जीतकर सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए ट्राफी अर्जित की गयी। आधारभूत प्रशिक्षण को श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, सेनानायक, 31 पीएसी एवं डॉ उत्तम सिंह नेगी, उप सेनानायक, ईशांत कटारिया के पर्यवेक्षण में आरआई आरटीसी श्री ोपाल सिंह बिष्ट व अन्य अन्तःकक्ष एवं बाह्य कक्ष प्रशिक्षकों के सानिध्य में निर्धारित पाठड्ढक्रम के अनुसार प्रभावी रूप से चलाया गया। दीक्षांत परेड के दौरा एएसपी निहारिका तोमर, सीएमओ मनोज शर्मा, डॉ उत्तम सिंह नेगी, उप सेनानायक, सीएफओ ईशांत कटारिया, शिविरपाल मनीष शर्मा, दलनायक श्रीमती राधा थापा, गिरीश चंद्र जोशी, भूपेश पांडे, विजय शंकर यादव, सू0सैन्य सहायक खुर्शीद अली, पीसी रमेश चन्द्र, श्रीमती दीपा सनवाल, राजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.