उत्तराखंड में रुद्रपुर का ‘वैलोड्रम’ खिलाड़ियों के किसी काम नहीं आएगा? महंगी साइकिल लेना खिलाड़ियों के बूते से बाहर

0

.वैलोड्रम में इस्तेमाल होने वाली साइकिल की कीमत एक से आठ लाख तक, उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने खड़े किए हाथ
रुद्रपुर। उत्तराखंड में इसी साल अक्टूबर -नवंबर माह में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारिया बड़े ही जोर शोर से आरंभ हो चुकी हैं और राज्य सरकार भी प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों को सफल बनाने के लिए अपनी ओर से कोई कोर कसर बाकी रखती नहीं दिख पड़ती, क्योंकि इस बड़े आयोजन की सफलता और असफलता ही  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशासनिक कार्य कुशलता का सिक्का राष्ट्रीय स्तर पर जमाएगी। बावजूद इसके, उत्तराखंड के खिलाड़ियों का प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली ट्रेक साइकलिंग प्रतियोगिता में भाग ले पाना संदिग्ध है। वह इसलिए, क्योंकि ट्रेक साइकलिंग वैलोड्रम पर आयोजित की जाती है और वैलोड्रम पर आयोजित होने वाली साइकिलिंग प्रतियोगिता में एक खास किस्म की साइकिल का उपयोग किया जाता है, जिसकी कीमत वर्तमान में एक से लेकर 8 लाख रुपए तक है। बताना होगा कि सूबे के खिलाड़ियों की तैयारी एवं अभ्यास में सहयोग देने में जुटे उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने भी खिलाड़ियों को इतनी महंगी साइकिल उपलब्ध कराने को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में ट्रेक साइकलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को ही स्वयं ही साइकिल की व्यवस्था करनी होगी। उसके बाद ही वह उपरोक्त प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे और उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे। जिसकी की संभावना फिलहाल ना के बराबर ही दिख पड़ती है। लिहाजा अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या उत्तराखंड , जिसे मेजबान होने के कारण ट्रेक साइकलिंग प्रतियोगिता में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है, की टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएगी भी अथवा नहीं ? गौरतलब है कि उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों में साइकिलिंग के कई इवेंट आयोजित किए जाने हैं । इनमें ट्रैक साइकिलिंग भी शामिल है, जो की वैलोड्रम पर आयोजित होती है ।इसके लिए रुद्रपुर में 333.53 मीटर का वैलोड्रम भी खास तौर पर तैयार किया जा रहा है। मगर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ना तो राज्य के खिलाड़ी ही सामने आ रहे हैं और ना ही राज्य की टीम ही बन पा रही है। वह इसलिए, क्योंकि  उत्तराखंड में अभी तक सिर्फ माउंटेन बाइकिंग के ही इवेंट होते रहे हैं । इसी तारतम्य में प्रदेश में माउंटेन बाइकिंग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती रहती है। मगर वैलोड्रम नहीं होने के कारण साइकिलिंग का इवेंट आज तक नहीं हो सका। यहां तक कि गोवा, केरल सहित अन्य जगहों पर हुए राष्ट्रीय खेलों में भी उत्तराखंड की साइकिलिंग टीम का दूर-दूर तक कहीं आता- पता तक नहीं था लेकिन  मेजबान होने के कारण 38वें राष्ट्रीय खेलों में साइकिलिंग में वाइल्डकार्ड एंट्री उत्तराखंड को मिली है और इसी के दृष्टिगत रुद्रपुर के इकलौते स्टेडियम में वैलोड्रम भी तैयार किया जा रहा है। मगर बड़ा सवाल तो यह है कि यह वैलोड्रम उत्तराखंड के किसी काम आ पाएगा और क्या उत्तराखंड की टीम वाइल्ड कार्ड एंट्री का लाभ लेकर इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हो भी सकेगी ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.