फीडबैक के आधार पर मिलेगा लोकसभा टिकट: भाजपा का माइक्रो मैनेजमेंट प्लान हुआ तैयार, बूथ पर जाकर पार्टी के हर नेता से सुझाव लेंगे विस्तारक

0

देहरादून (उद संवाददाता)। लोकसभा चुनाव को लेकर इरच का माइक्रो मैनेजमेंट प्लान तैयार हो गया है। प्रत्याशियों के चयन के साथ हर बूथ तक पहुंच मजबूत करने के इरादे के साथ भाजपा की ओर से 70 विधानसभा सीटों पर विस्तारकों की नियुक्ति कर दी गई। विस्तारकों को पार्टी की ओर से खास सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। सभी विस्तारक बाईक से पूरे विधानसभा का भ्रमण कर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नाम पर भी फीड बैक देंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए इरच की तैयारियां तेज कर दी गई है। वहीं अन्य राजनीतिक दलों की तैयारी को देखते हुए भाजपा उत्तराखंड में आगे नजर आ रही है। पार्टी के ओर से लोकसभा चुनाव को देखते हुए 70 की 70 विधानसभा सीट पर विस्तारक नियुक्त किए गए है। जिन्हें विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना भी किया जा चुका है। विस्तारक विधानसभा के हर बूथ पर जाकर पार्टी की मजबूती को लेकर काम करेंगे। वहीं लोकसभा के संभावित उम्मीदवारों को लेकर फीडबैक लेंगे। जिसकी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेंगे। भाजपा संयुक्त मोर्चा पदाधिकारी बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत की रणनीति बनाई गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की मौजूदगी में हुई बैठक में मोर्चा पदाधिकारियों का आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव में जीत इतनी प्रचंड होनी चाहिए कि वर्षों तक विरोधी खड़े नहीं हो पाएं। हमारी सरकार ने राज्य बनाया। विकास किया और मूल निवास एवं भू कानून जैसे विषयों पर भी जनता के पक्ष में निर्णय भाजपा ही लेगी। भू कानून समेत तमाम मुद्दों पर कहा, राज्यहित में ऐसे तमाम विषयों का समाधान भाजपा ने किया है, करती है और करेगी। बता दें भाजपा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते समय विस्तारको के द्वारा जो फीडबैक उम्मीदवारों के नामों को लेकर दिया जाता है उसी के आधार पर टिकट भी देगी। लोकसभा चुनाव को लेकर अब विस्तारक विधानसभा सीट पर कार्य करेंगे और पन्ना प्रमुखों से लेकर बूथ को मजबूत करने और केंद्र और प्रदेश सरकार की योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से भी मुलाकात कर भाजपा की रीति नीति समझने का काम करेंगे। इसके साथ ही चुनाव को जीतने के लिए पार्टी के हर नेता से भी सुझाव लेंगे और उन पर अमल करने का काम करेंगे। बैठक के उद्घाटन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, लोकसभा चुनाव में हमारा जीतना सौ फीसदी तय है, लेकिन हमारी चुनौती है वो प्रचंड जीत, जिसके बाद विपक्ष वर्षों तक ठीक से खड़े होने की स्थिति में नहीं रहे। इस बार का चुनाव में पूरी तरह से मोर्चों पर आधारित होगा। लिहाजा मोर्चों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रमों को नीचे तक पहुंचाना है। पांच जनवरी से लेकर चुनाव तक प्रत्येक मोर्चे को पूरी तरह से सक्रिय होकर दिए लक्ष्य अनुसार काम करना है और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है। बैठक को प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने भी संबोधित किया। बैठक में सभी मोर्चों से सुझाव भी लिए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.