शांतिकुंज पहुंचे अमित शाह

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने किया स्वागत

0

प्रणव पंड्या से की मुलाकात, मांगा समर्थन
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराऽंड के प्रति ऽास लगाव है। ऐसे में राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रऽने को भाजपा नेतृत्व अलर्ट है। इसमें किसी भी स्तर पर ढील न हो, इसके लिए प्रदेश में सरकार से लेकर पार्टी संगठन के पेंच कसने को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ऽुद रविवार को राजधानी देहरादून में पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्टð सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट के अंदर स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में उन्होंने मुख्यमंत्री व पार्टी पदाधिकारियों के साथ चाय के साथ वार्ता की। इसके बाद वह हरिद्वार के भूपतवाला में बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचे, जहां से उनका काफिला शांतिकुंज के लिए रवाना हो गया। शांतिकुंज पहुंच कर उन्होंने पंडित आचार्य श्रीराम शर्मा और माता भगवती देवी शर्मा की संयुत्तफ़ समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद अबोवे बैटरी चालित रिक्शा से गायत्री मंदिर की ओर प्रस्थान किया। इसके बाद श्री शाह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के साथ शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या से मुलाकत की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह सुबह साढ़े दस बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। दोपहर दो बजे उन्होंने सर्वे चौक स्थित आइआरडीटी सभागार में सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन को संबोधित कर पार्टी कार्यकर्ताओं को बदली परिस्थितियों में सोशल मीडिया में सक्रिय होने के गुर सिऽाए। इसके बाद शाह फिर बीजापुर अतिथिगृह गए। शाम को वे अनुसूचित जाति के प्रमुऽजनों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वह शाम साढ़े पांच बजे वह लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.