फिल्म स्टार्स जैसे नजर आते हैं….2023 के आखिरी दिन “मन की बात” के 108वें एपिसोड में अक्षय कुमार ने बताए स्वस्थ जीवन जीने के कई नुस्खे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के आखिरी दिन देशवासियों को मन की बात से संबोधित करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने कई दिग्गज हस्तियों के ऑडियो भी लोगों को सुनाए। उनमें से एक आवाज अभिनेता अक्षय कुमार की भी थी। ‘मन की बात’ के 108वें एपिसोड में अक्षय ने फिटनेस को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें बताईं। अक्षय कुमार ने अपनी बात में स्वस्थ जीवन जीने के कई नुस्खे बताए। उन्होंने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा, “फिट रहने के लिए डॉक्टर की सलाह से वर्कआउट करिए न कि किसी फिल्म स्टार के शरीर को देखकर। पर्दे पर फिल्म स्टार्स जैसे नजर आते हैं, हकीकत में वे उनसे काफी अलग दिखते हैं। फिल्मों में कई तरह के फिल्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है तब जाकर उनकी बॉडी स्क्रीन पर वैसी फिट दिखाई देती है।” ऑडियो में अक्षय ने आगे कहा, ”लोगों को लगता है कि बॉडी किसी शार्टकट तरीके से तुरंत बना ली जा सकती है, लेकिन यह गलत है। फिट शरीर पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। यह कोई इंस्टेंट नूडल्स नहीं है कि दो मिनट में बन जाएगा। फिट रहना एक तपस्या है, जिसके लिए हर दिन आपको मेहनत करनी पड़ेगी दोस्तों।” खुद अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए अक्षय कहते हैं, ‘मुझे फैंसी जिम में जाना पसंद नहीं है। मैं बैडमिंटन खेलता हूं, तैराकी करता हूं। मैं बाहर खाना खाने के बजाय घर का बना हुआ खाना खाता हूं। ध्यान और योग भी मेरे दिनचर्या का हिस्सा हैं। अक्षय ने आगे कहा, ”कई युवा लड़के- लड़कियां घी नहीं खाते हैं। उन्हें लगता है कि घी खाएंगे तो मोटे हो जायेंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। हमें यह जानना चाहिए कि हमारे शरीर के लिए क्या सही है और क्या गलत।’