बड़ी खबरः रामनगर में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प,प्रभात ध्यानी सहित दर्जनों ग्रामीण गिरफ्तार

0

बाघ के हमले में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 25 लाख तथा घायलों को 10 लाख का मुआवजा की मांग
रामनगर। बाघ के आतंक के खिलाफ कॉर्बेट नेशनल पार्क का झिरना और ढेला जोन बंद करने पहुंचे दर्जनों आंदोलनकारियों को मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने बल प्रयोग कर आंदोलनकारियों को जबरन हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए लोगों को प्रशासनिक भवन स्थित तहसील ले जाया गया है। गिरफ्तारी के विरोध में उपपा नेता प्रभात ध्यानी ने आमरण अनशन की घोषणा करते हुए अनशन शुरू कर दिया है। अनशन की घोषणा के बाद प्रशासन ने प्रभात ध्यानी को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बाघ के हमले में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 25 लाख तथा घायलों को 10 लाख का मुआवजा दिए जाने के साथ ही उसका पूरा इलाज सरकारी खर्च पर कराए जाने, बाघ के आतंक से निजात दिलाए जाने, वन्य जीवों के हमले से ग्रामीणों फसलों और मवेशियों की सुरक्षा की मांग को लेकर दो महीने से चलाए जा रहे से आंदोलन के दौरान ग्रामीणों द्वारा दो बार झिरना और ढेला जोन पर सैलानियों की आवाजाही ठप्प करने के बाद कॉर्बेट प्रशासन ने ग्रामीणों को वार्ता का आश्वासन दिया था। लेकिन कॉर्बेट डायरेक्टर खुद वार्ता के समय उपलब्ध नहीं हो पाए थे। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने कॉर्बेट मुख्यालय पर ही प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों के उग्र तेवर देखकर एक बार फिर उनसे प्रशासनिक स्तर पर वार्ता के प्रयास हुए। लेकिन एसडीएम और कॉर्बेट डायरेक्टर की मौजूदगी में भी वार्ता बेनतीजा समाप्त होने के बाद रविवार तड़के पांच बजे आंदोलनकारी सावल्दे धरना प्रदर्शन के लिए पहुंच गए। जहां उनके स्वागत के लिए प्रशासन की ओर से भरी पुलिस बल, पीएसी मौजूद थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.