2023 उत्तराखण्ड के लिए रहा महत्वपूर्ण सालः ढाई वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचारियों पर हुई सबसे अधिक कार्रवाई

0

देहरादून(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विकास यात्रा के लिहाज से 2023 उत्तराखण्ड के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा है। उन्होंने कहा कि हमने ‘सशक्त उत्तराखंड’ की परिकल्पना के अनुरूप ही विभिन्न संकल्पों को मूर्त रूप देने का काम किया। रविवार को एक बयान में सीएम धामी नेे कहा कि हमने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के जरिए 3.5 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह हमारे द्वारा 2.5 लाख करोड़ रुपये के निर्धारित लक्ष्य से अधिक है। निवेश सम्मेलन के जरिए राज्य ने विकास के नये अध्याय की शुरुआत की है। प्रदेश सरकार इस समय भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस के मूलमंत्र पर लगातार कदम बढ़ा रही है। ढाई वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचारियों पर सबसे अधिक कार्रवाई हुई। 38 मामलों में ट्रैप कर 40 भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। इसमें वर्ष 2023 में 18 मामलों में ट्रैप कर चार अधिकारियों समेत 19 व्यक्ति जेल गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.