करंट लगने से हुई थी टस्कर हाथी की मौत, खेत का मालिक गिरफ्तार
डोईवाला । माजरी ग्रांट के खेत में हाथी की मौत करंट लगने से हुई थी। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई। खेत के मालिक ने फसलों को पशुओं से बचाने के लिए तारबाड़ में करंट छोड़ रखा था, जिसकी चपेट में हाथी आ गया। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। विभाग ने आरोपित के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। बड़कोट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि शुक्रवार को माजरी ग्रांट में रेशम फार्म के समीप एक खेत में हाथी का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। हाथी की सूंड में जख्म था और नाक से खून निकल रहा था। मौत का कारण पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई। इसमें बताया गया कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई है। इसके बाद जिस खेत में हाथी का शव पड़ा हुआ था, उसके मालिक माजरी ग्रांट निवासी जगमोहन को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में खेत मालिक ने बताया कि उसने जानवरों को फसल से दूर रखने के लिए खेत के चारों ओर की गई लोहे की तारबाड़ में अपने घर से विद्युत तार के जरिये करंट छोड़ रखा था। गुरुवार रात खेत की तरफ आया हाथी इसकी चपेट में आ गया। सुबह जब उसने खेत में हाथी का शव पड़ा देखा तो तार हटा ली। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने घटना में प्रयुक्त विद्युत तार को घटनास्थल के समीप नहर से बरामद किया है। बड़कोट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि जब हाथी को करंट लगा तो वह तारबाड़ में उलझ गया। इससे उसकी सूंड जख्मी हो गई। मौके पर हाथी की सूंड से काफी खून भी निकला था।