स्कार्पियो सवार बदमाशों ने दिया था एटीएम लूट की घटना को अंजाम,घटना के खुलासे के लिए लगाई कई टीमें
काशीपुर(उद संवाददाता)। एसबीआई के एटीएम में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बैंक के मुख्य प्रबंधक अनुनय कुमार की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया है। घटनास्थल के आसपास सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर पता चला है कि स्कार्पियो सवार दो-तीन बदमाशों ने हैरतअंगेज घटना को अंजाम दिया। बैंक कर्मियों द्वारा सिस्टम की बारीकी से जांच करने पर पता चला कि कुल 11 लाख 13 हजार 500 रुपए उड़ाए गए। ज्ञातव्य है कि 18 दिसंबर की रात्रि लगभग 2ः30 बजे एटीएम प्रभारी ने बैंक के मुख्य प्रबंधक को सूचना दी की रामनगर रोड स्थित एसबीआई के एटीएम को तोड़कर बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।