पिकप से चुराए सामान सहित तीन शातिर गिरफ्तार
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। गत माह देहरादून से इलेक्ट्रिक सामान लेकर चले पिकप वाहन से यहां लाखों रुपए कीमत का सामान चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों की पुलिस ने चारी किए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल विक्रम राठौड़ ने बताया कि 26 नवंबर को राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल पुत्र महेशानन्द सेमवाल निवासी टर्नर रोड क्लेमन टाउन देहरादून ने खुद के ट्रांसपोर्ट उत्तरांचल रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून ट्रांसपोर्ट से पिकप वाहन संख्या यूके 06 सीबी-8415 के चालक सोएब अहमद, कार्यालय के कर्मचारी नागेश रावत कुल-67 बॉक्स इलेक्ट्रानिक आईटम लेकर देहरादून से रूद्रपुर के लिए चले। यूनिटी लॉ कालेज काशीपुर रोड के पास समय करीब 5 बजे रोड किनारे गाड़ी खड़ा कर सो जाने व उक्त स्थान से ही किसी अज्ञात चोरो द्वारा उक्त 12 बाक्स जिसमें 5 लेपटॉप, 2 मॉनिटर, 1 कैनन कम्पनी का कैमरा मय उपकरण, यूपीएस की 2 बैट्री, सीसीटीवी के छोटे कैमरे व कुछ छोटा इलेक्ट्रानिक सामान चोरी कर ले जाने के खिलाफ लाकर रपट दाखिल की । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये विवेचना उनि. मुकेश मिश्रा के सुपुर्द की गई। मामले के खुलासे के लिए उनके नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार उनके घरों पर दबिश दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल तीन शातिर चोरोंशादाब पुत्र युनूस निवासी ग्राम परमानंदपुर थाना आईटीआई काशीपुर, कलीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम परमानंदपुर थाना आईटीआई काशीपुर तथा फिरोज पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम परमानंदपुर थाना आईटीआई काशीपुर को लम्बाखेडा मोड से कुछ पहले विश्राम स्थल से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर शादाब के पास से 3 लैपटाँप, 7 डीबीआर, कलीम के पास से 1लैपटाँप, 2 सीसीटीवी कैमरे तथा फिरोज के पास से 1 लैपटाँप, दो मोनिटर मय दो लीड व एक कैमरा बरामद हुआ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में विक्रम राठौर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, अर्जुन गिरी वउनि, कानि. मेहन तिवारी, बिशाल रावत व दिनेश सिह शामिल थे।