नानकमत्ता में ताबड़तोड़ चोरी: दुकान की दीवार तोड़कर 80 हजार के सूट चोरी
पड़ोस की दुकान की दीवार तोड़कर 6 कट्टे धान भी ले गए चोर
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। थाना क्षेत्र के बिडोरा मझोला में हाईवे पर स्थित दो दुकानों की दीवार तोड़कर चोरों ने 80 हजार के कीमती सूट समेत अनाज के गोदाम से धान के कट्टे चोरी कर लिए। दो दुकाने में हुई चोरी की वारदात पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है, ग्राम मोहम्मद गंज थाना नानकमत्ता निवासी चरणजीत कौर पत्नी प्रदीप सिंह की बिडोरा मझोला में हाईवे न्यू फैंसी कलेक्शन के नाम से दुकान है,बीती रात्रि न्यू कलेक्शन की दुकान के पीछे से 9 इंच मोटी दीवार को तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे कीमती सूट चोरी कर लिए, जिनकी कीमत 80 हजार रुपए बताई जा रही है। चोरों ने दीवार के साथ ही दुकान का शटर भी आधा तोड़ दिया था, लेकिन शटर के आगे शीशा लगा होने के कारण चोर दुकान में नहीं घुस पाए। इसीलिए उन्होंने चोरी का रास्ता पीछे दीवार तोड़कर चुना। दीवार तोड़ने के बाद भी चोर अंदर घुसने में नाकाम रहे लेकिन इसके बावजूद भी एक कांटे के सहारे से सूट निकलने में दुकान से कामयाब हो गए, दुकान स्वामी चरणजीत कौर ने बताया कि अगर चोर दुकान के अंदर घुस जाते तो पूरी दुकान लूटने की योजना थी, दुकान में लगती भी रखी थी, दुकान में चोरी करने आए चोर अपने साथ हथौड़े व संबल लेकर आए थे, जिसकी सहायता से ही उन्होंने दीवार तोड़ी, इसके साथ ही चोरों ने बगल वाली दीपक सिंह राणा की दुकान की दीवार तोड़कर धान के कट्टे चोरी कर लिए, घटना की सूचना मिलने के बाद कस्बा इंचार्ज लक्ष्मण जोशी ने मौके पर जाकर कई सीसीटीवी कैमरा की तलाश शुरू कर दी है।
नानकमत्ता में ताबड़तोड़ चोरी के बाद व्यापारियों में दहशत
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की वारदात से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है, पुलिस के तमाम गस्त के दावे के बावजूद भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, और न ही पुलिस चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत समझ रही है, 14 दिसंबर को चोरों ने खटीमा नागरिक अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट हरिश चंद्र सती के घर में घुसकर लाखों की ज्वेलरी व नगदी पर हाथ साफ कर दिया था, अगले ही दिन 15 दिसंबर को चोरों ने सिसई खेड़ा के मुख्य चौराहे पर स्थित सरकारी वाइन शॉप का ताला तोड़कर करीबन 86 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था, पुलिस अभी इन चोरियों का खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि चोरों ने तीसरे दिन पुलिस को चुनौती देते हुए थाना क्षेत्र से मात्र 3 किलोमीटर दूरी पर हाईवे पर स्थित बिडोरा मझोला में न्यू फैंसी कले क्शन की दुकान में कई बार 80 हजार के कीमती सूट चोरी कर लिए, लगातार 3 दिन चोरी की वारदात से व्यापारियों में जहां दहशत का माहौल है, वही पुलिस की गस्त पर भी सवाल उठ रहे हैं, पुलिस ने अभी तक तीनों चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया है, कस्बा क्षेत्र में इसे पूर्व घर में हुई चोरियों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लाखों की ज्वैलरी चोरी की तहरीर पहुंचने के बाद भी पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
किसान आयोग के उपाध्यक्ष की शिकायत पर हुई रिपोर्ट दर्ज
नानकमत्ता। थाना क्षेत्र की नानकसागर चौकी से लगे प्रतापपुर गांव में लगातार मोटर चोरियां हो रही थी, पुलिस में शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की जा रही थी, उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह के खेत से भी चोरों ने मोटर चोरी कर ली, तब जाकर पुलिस ने उच्च अधिकारियों से शिकायत होने पर खेतवामियों की दर्जनों चोरी हुई मोटरों की रिपोर्ट दर्ज की, भाई प्रतापपुर में एक घर में चोरी की रिपोर्ट डेढ़ महीने बाद दर्ज की गई, जिससे साफ प्रतीत होता है कि पुलिस चोरी की सूचना दर्ज करने मे भी आनाकानी कर रही है।
चोरी का जल्द हो खुलासाः गुरनाम सिंह
नानकमत्ता।थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के मामले को लेकर व्यापार मंडल में भी खासा आक्रोश है, नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री गुरनाम सिंह ने चोरी के मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्षेत्र में लगातार चोरी होने से जहां व्यापारी भयभीत है, वही चोर लगातार चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, पुलिस को चोरियो का जल्द खुलासा करना चाहिए, उन्होंने चेतावनी दिए कि अगर जल्द छोरियों का खुलासा नहीं किया गया तो व्यापार मंडल आंदोलन के लिए बाध्य होगा।