विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
देहरादून(उद संवाददाता)। संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद सीएम धामी ने विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश के बाद गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था की अध्यक्षता में आईजी गढ़वाल, डीआईजी और एसएसपी देहरादून के साथ विधानसभा का भ्रमण कर समीक्षा की। विधानसभा भ्रमण के दौरान कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता तथा विधानसभा में स्थापित अग्निशमन उपकरणों का सुरक्षा ऑडिट किया। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधानसभा की पुख्ता सुरक्षा के सम्बंध में अधिकारियों को एसओपी बनाने के निर्देश दिए। एसओपी में विधानसभा में प्रवेश करने वाले व्यत्तिफयों, कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों के आवागमन, एक्सेस कंट्रोल, चेकिंग-Úिस्किंग के सम्बंध मे विस्तृत प्लान बनाने के साथ ही विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक ना होने के लिए निर्देशित किया।