धारा 370 जिस समय लागू की गई उस समय भूल नहीं एक ऐतिहासिक आवश्यकता थी: हरीश रावत
देहरादून(उद संवाददाता)। जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा अनुच्छेद 370 समाप्त करने के ऐतिहासिक फैसले के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा है कि थैंक्यू सुप्रीम कोर्ट! एक और कटु प्रसंग का सर्व स्वीकार्य समाधान निकला। धारा 370 जिस समय लागू की गई उस समय भूल नहीं एक ऐतिहासिक आवश्यकता थी। पाकिस्तान के आक्रामक रवैये और कुछ वैश्विक शत्तिफयों के षड़यंत्र का मुकाबला करने के लिए कश्मीर की जनता को विश्वास में लेने के लिए धारा 370 लागू की गई। समय के साथ हर सरकार ने धारा 370 के प्राविधानों को हल्का किया। अब समय आ गया था माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्व स्वीकार्य समाधान निकाल दिया। हमारा मानना है कि अब धारा 370 का प्रसंग अंतिम रूप से समाप्त हो गया है। पाक अधीकृत कश्मीर ;पीओकेद्ध एक अंतिम काटा है और संसद का संकल्प भी है कि पीओके भारत का हिस्सा है। आज मौका है पाकिस्तान सातवें आठवें नौवें दशक का पाकिस्तान नहीं है आज आर्थिक रूप से विपन्न टूटा हुआ बटा हुआ पाकिस्तान है। पीओके में भी असंतोष है। इस कांटे को भी सरकार निकाले देश साथ है।