श्री तुलसी धाम में लगाया गया 15वाँ नि: शुल्क नेत्र शिविर, सैकड़ों लोगों ने कराई जांच
मोतियाबिंद ऑपरेशन को रोगी चिन्हित
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। श्री तुलसी धाम सेवा समिति पिछले कई वर्षों से निःशुल्क नेत्र शिविर लगा रही है। इस वर्ष भी स्वामी श्री रमेश दास जी की पचासवीं पुण्यतिथि के मौक़े पर समिति द्वारा पंद्रहवा नि:शुल्क नेत्र शिविर श्रीराम आई केयर सेंटर के वरिष्ठ डॉक्टर अशोक गर्ग द्वारा लगाया गया। जिसमें लगभग छह सौ लोगों के नेत्रों का नि: शुल्क परीक्षण किया गया व लगभग 125 लोगों को मोतियाबिंद के नि: शुल्क ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शिविर का उद्घघाटन समाजसेवी जगदीश टंडन जेपीएस कलर लैब वालों के द्वारा विधिवत रूप से फ़ीता काटकर किया गया। इस मौक़े पर श्री टंडन ने कहा कि समिति द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय हैं। किसी की नेत्रों का परीक्षण व ऑपरेशन कराना बहुत ही पुनीत कार्य हैं। इस मौक़े पर श्री गुरु महाराज जी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन का लक्ष्य सिर्फ़ समाज की सेवा होना चाहिए। हमें गरीबों की सेवा बढ़ चढ़कर करनी चाहिए। डॉक्टर अशोक गर्ग ने कहा कि समिति के सदस्य जिस तरह से सेवा में लगे रहते हैं वह बहुत ही प्रेरणादायक कार्य है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भी वह समिति के साथ जुड़े रहेंगे व गरीबों की सेवा करते रहेंगे।पचासवीं पुण्यतिथि के मौक़े पर गत रात्रि कुरुक्षेत्र हरियाणा से पधारे कथा व्यास पंडित मधुसूदन शास्त्री जी द्वारा कथा कर संगत को जीवन जीने का सही रास्ता दिखाया गया। संत महापुरुषों द्वारा सत्संग प्रवचन कर संगत को निहाल किया गया। श्री गुरु महाराज जी का लंगर अटूट बरताया गया। समिति द्वारा मरीज़ों व उनके साथ आए लोगों के लिए लंगर व चाय की व्यवस्था पूर्ण रूप से की गई। आज श्री तुलसीधाम में विशाल संत समागम का आयोजन हुआ व गुरु महाराज जी का लंगर प्रसाद अटूट बरताया गया। इस मौक़े पर दीपक गुगलानी, अभिशेष शुक्ला, विजय पांडेय, पूर्वी गुप्ता, सोनिया मैसी, चन्दरपाल, सतीश, छाया, संजीव कामरा, राज कुमार हुड़िया, वेद प्रकाश खुराना, हरीश बाँगा, विपिन बाँगा, सुरेश नरूला, सुरेंद्र तनेज़ा, सूरज गंभीर, रवि चावला, विनोद नरूला, अशोक बाँगा, बैजनाथ छाबरा, राजकुमार बाँगा, सुमित नरूला, प्रदीप कामरा, पंकज गांधी, राज गगनेजा, नरेंद्र ठुकराल, राजेश कामरा, राजकुमार हुड़िया, डिम्पल बाँगा, डॉ. रामेश्वर दयाल, डॉ. हरभगवान रहेजा, शैंकी बाँगा, सजल अनेजा व श्री तुलसीधाम सेवा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।