बहेड़ी के आठ बरातियों की कार में जलकर मौतः नहीं खुला सेंट्रल लॉक, डंपर से टकराने के बाद भड़की आग

0

बरेली(उद ब्यूरो)। जनपद बरेली के भोजीपुरा इलाके में नैनीताल हाईवे पर शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। भोजीपुरा थाने से कुछ दूरी पर डंपर से टकराने के बाद एक कार में आग गई, जिससे उसमें सवार सभी आठ बरातियों की दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक, शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी लोग बहेड़ी लौट रहे थे । रात तकरीबन पौने 12 बजे भोजीपुरा थाने से डेढ़ किमी आगे दभौरा गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया। इससे कार अनबैलेंस होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेने की सड़क पर पहुंच गई और सामने बहेड़ी की ओर से आ रहा डंपर उससे टकरा गया। डंपर से टक्कर के बाद कार करीब 25 मीटर तक कार घिसटती रही और इस दौरान धमाके के साथ कार में आग लग गई । सेंट्रल लॉक बंद होने से कार का दरवाजा नहीं खुला, जिससे किसी को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। जिंदा जलकर कार सवार आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहले पुलिस और करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक कार सवारों की बुरी तरह जलकर मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद डंपर चालक और हेल्पर फरार हो गए। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान भी मौके पर पहुंचे। रात करीब ढाई बजे सभी मृतकों की पहचान इरफान पुत्र भूरे मो आरिफ पुत्र मन्नी शादाब पुत्र अब्दुल माजिद आसिफ पुत्र शमीम आलिम पुत्र जाहिद अली अयूब पुत्र यूनिस मुन्ने पुत्र इस्माइल आसिफ पुत्र यूसुफ के तौर पर हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.