वैश्विक निवेशक सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह : देश में देवभूमि सबसे शांत और सुरक्षित राज्य
देहरादून(उद संवाददाता)।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह सम्मलेन में पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ी टोपी और शॉल पहनाकर अमित शाह का स्वागत किया। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान देवभूमि को सबसे शांत और सुरक्षित राज्य बताया। इन्वेस्टर समिट में गृह मंत्री ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की जमकर तारीफ की। सम्मेलन में दूसरे दिन पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, अवस्थापना विकास, वन एवं संबंधित सेक्टर, स्टार्टअप, आयुष एवं वेलनेस, सहकारिता एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गयी। बता दें वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उन्होंने कहा निवेशकों से उत्तराखण्ड में निवेश का आहवान किया साथ ही मेक इन इंडिया की तर्ज पर वेड इन इंडिया बनाने का आहवान भी किया। सम्मेलन में दूसरे समापन समारोह में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने शिरकत की। सम्मेलन में पहुंचने पर सीएम धामी ने उनका स्वागत किया और उत्तराखण्ड की टोपी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री शाह ने भी निवेशकों से उत्तराखण्ड में खुलकर निवेश करने का आहवान किया। कहा कि उत्तराखण्ड तमाम संभावनाओं वाला प्रदेश है। उद्यमियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का यहां विकास किया जा रहा है। केन्द्र सरकार हर कदम पर उत्तराखण्ड के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की जो बात कही है यह सपना निश्चित रूप से साकार होगा। शाह ने सीएम धामी के कामकाज की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन उत्तराखण्ड की नई तकदीर लिखेगा। सम्मेलन में प्रदेश सरकार के सात मंत्रियों के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी, अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा, पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, पार्टी विधायक खजानदास, विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर, पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी समेत कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।