प्रणव अडानी ने निवेश के लिए खोला पिटारा,दस हजार करोड़ का निवेश करेगा पतंजलि
देहरादून। अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने उत्तराखंड में निवेश के लिए अपना पिटारा खोला। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड में नेचुरल गैस उपलब्ध करा रहे हैं। 200 स्टेट की बसें सीएनजी से चलाएंगे। 1700 करोड़ अम्बुजा सीमेंट के विस्तार में खर्च करेंगे।300 करोड़ रुड़की प्लांट ,ऋषिकेश देहरादून के बीच 1400 करोड़ ग्राइंडिंग यूनिट पर खर्च करेंगेउत्तराखंड वैश्विक इन्वेस्टर्स समिट में बाबा रामदेव ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। भारत जल्द आर्थिक सुपर पावर बनेगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि राज्य में 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा। उन्होंने औद्योगिक घरों से यहां के लिए अत्याधुनिक कालेज खेालने का आहवान भी किया। साथ ही प्रधानमंत्री से हरिद्वार में एयरपोर्ट बनाने का आहवान भी किया।