टनल में फंसे मजदूरों को बचाने वाली एनडीआरएफ की टीम को किया सम्मानित

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के मुख्यालय में उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में 41 मजदूरों को बचाने में सहयोग करने वाली 25 जवानों की टीम को उनके कुशल कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान तीन जवानों को टनल में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एनडीआरएफ 15 बटालियन के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में 41 श्रमिकों को सकुशल बचा कर बाहर लाने वाले एनडीआरएफ की 31सदस्यीय टीम के अधिकारियों और जवानों को कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान कमांडेंट दराल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हेड कां,मनमोहन सिंह, सिपाही सचिन कुमार और प्रदीप कुमार को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सिल्कयारा टनल में फंसे श्रमिकों को बचाने वाले जवानों ने अपने अनुभवों को भी मंच पर रखा।सुदेश कुमार दराल ने कहा कि एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के जवानों ने अद्भुभुत साहस का परिचय देते हुए टनल में फंसे श्रमिकों को पाइप के बीच में से बाहर निकाला उन्होंने कहा श्रमिकों को निकालने के लिए एनडी आरएफ के जवान सबसे पहले अंदर पहुंचे उन्होंने कहा एनडी आरएफ प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में आपदा से प्रभावित लोगों के जान माल की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने से संकोच नहीं करते है।इस मौके पर सिलक्यारा टनल में उपयोग में ले जाने वाले सुरक्षात्मक उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम का संचालन अजय पंत ने किया। इस मौके पर कमांडेंट सुदेश कुमार दराल, बटालियन के द्वितीय कमान अनिल कुमार,उप सेनानी रवि शंकर,डॉ शैलेश कुमार चौधरी, राजू एस धपोला,मनोज जोशी,प्रकाश पांडे,सुनील कुमारमौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.