नशे के कारोबार से निजात दिलाने की मांग

0

हल्द्वानी। नशे के कारोबार से निजात दिलाने की मांग को लेकर तमाम लोगों ने रविंद बाली के नेतृत्व में एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा। एसपी सिटी को दिये गये ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वार्ड नं 12, 13 में राजपुरा में स्मैक, चरस, अवैध शराब और सट्टे का कारोबार चरम पर है। जिसकी चपेट में आकर तमाम घर बर्बाद हो रहे हैं। युवा और नाबालिक बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं और नशा पूरा करने के लिये मारपीट और चोरी कर रहे हैं। लिहाजा नशे के कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाया जाय। एसपी सिटी ने कहा कि जल्द ही नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर शिकंजा कसा जायेगा। ज्ञापन देने वालों में रविन्द्र बाली, हितेश चंद्र शर्मा, पवन बिष्ट, मदन सिंह रावत, जितू नेगी, भुवन दानी, प्रकाश चंद्र, राधेश्याम, सूरज, दिनेश आर्या, राज, शंकर, पूरन आर्या, विनोद कश्यप, राहुल रौतेला, संदीप, पियूष, अनिकेत, अमित सिंह, राजेश साहू, एकता पोड़ियाल, सुशील गुप्ता, प्रेम सिंह आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.