बात-बात पर लगातार आपा खोते जा रहे हैं उत्तराखंड के माननीय: महंत दिलीप रावत का अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा

0

देहरादून। उत्तराखंड के लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत अपने अमर्यादित व्यवहार के चलते एक के बाद एक लगातार सुर्खियां बटोरते चले जा रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले उनका एक अफसर को धमकाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। उत्तराखंड के इन्हीं माननीय का अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक महंत दिलीप रावत एक युवक को भीड़ के सामने थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं । वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि विधायक ने पहले युवक को थप्पड़ मारा फिर उसे धकियाने लगे। विधायक के धकियाने के बाद उनके समर्थक युवक पर पिल पड़े, लेकिन विधायक अपने समर्थकों को मारपीट से रोकने की बजाय चुपचाप युवक को पिटता देखते रहे ।वीडियो सिद्धबली मेले का बताया जा रहा है।प्रत्यक्ष दर्शनों का कहना है कि पिटने वाला युवक खुद पर देवता अवतरित होने का स्वांग रच रहा था ।यह देखकर विधायक को गुस्सा आ गया और वह आपा खो बैठे और गुस्से में आकर युवक को भीड़ के सामने थप्पड़ जड़ दिया । वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि इसके बाद विधायक समर्थक ने युवक को चिमटे से पीटा। गौर तलब है कि इससे पहले दिलीप रावत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो परिवहन विभाग के एक अधिकारी के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे थे। बताना होगा किलोकसभा चुनाव करीब है और बीजेपी प्रदेश की पांचों सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है ।इसके मध्य नजर पार्टी संगठन बीजेपी नेताओं से कई बार समझाइए दे चुका है कि वे भाषा में संयम बरतें और किसी से भी असभ्य भाषा में बात न करें, लेकिन हर बार ये निर्देश धरे के धरे रह जाते हैं। देखा जा रहा है कि आम कार्यकर्ता तो आम कार्यकर्ता , बीजेपी के जिम्मेदार विधायक और मंत्री तक कई बार अपनी बदजुबानी और असंयमित व्यवहार के चलते पार्टी की मुश्किलें बढ़ा देते हैं और गाहे- बगाहे विपक्ष को भाजपा पर हमला करने का कोई ना कोई अवसर उपलब्ध करा ही देते हैं । बताना होगा कि ताजा वीडियो से पहले लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत का परिवहन विभाग के अधिकारी को धमकाने का जो वीडियो वायरल हुआ था ।उसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। वीडियो में विधायक परिवहन विभाग के अधिकारी संग अमर्यादित व्यवहार करते दिखाई दे रहे थे। इतना ही नहीं दिलीप रावत ने अधिकारी पर पर अवैध वसूली का आरोप तक जड़ दिया था। उपरोत्तफ वीडियो के वायरल होने पर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा था कि बीजेपी के मंत्री पहले भी ऐसी हरकतें कई बार कर चुके हैं, लेकिन तब भी बीजेपी का अनुशासन वाला डंडा नहीं चला। बता दें कि प्रदेश में पहले भी काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी के
वीडियो वायरल हो चुके हैं, लेकिन संगठन स्तर पर किसी भी नेता के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। जाहिर है कि आने वाले वत्तफ में बीजेपी नेताओं की बद्जुबानी पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.