उधमसिंह नगर पुलिस ने बरामद किये 500 मोबाइल फोन
रूद्रपुर। पुलिस टीम ने जनपद में विभिन्न क्षेत्रो के पीड़ित लोगों को उनका मोबाईल लौटाकर राहत दिलायी है। सोमवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मोबाईल फोन बरामदगी का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद के विभिन्न थानों से प्राप्त गुमशुदगी/ चोरी हुए मोबाइल फोनों के प्रार्थना पत्रों पर बरामदगी व आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे ।पुलिस अधीक्षक अपराध/ पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में एस०ओ०जी० प्रभारी एवं उनकी टीम को जिस कम में एस० ओ०जी टीम जनपद उधमसिंह नगर द्वारा थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सर्विलांस के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही कर उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों, गैर राज्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद रामपुर, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, कासगंज, लखीमपुर खीरी आदि जनपदों से विभिन्न कम्पनियों के करीब 500 मोबाइल फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये को बरामद कर मोबाइल धारकों के सुपूर्द कर उन्हें खुशियां दिलायी गयी। एस.ओ.जी. उधमसिंह नगर टीम द्वारा किये गये उक्त कार्य की उच्चाधिकारियों एवं आम जनता द्वारा काफी प्रशंसा की गयी। पुलिस टीम –निरीक्षक भारत सिंह प्रभारी एस०ओ०जी० जनपद उधमसिंह नगर,उ0नि0 विकास चौधरी, उ०नि० मनोज धौनी, हे०कानि० भुवन पाण्डे,०कानि० खीम सिंह, हे० कानि० विनय यादव,कानि० विरेन्द्र रावत, कानि० गोकुल टम्टा, कानि० मोहन बोरा,कानि० राजेन्द्र कश्यप, कानि० नीरज भोज, कानि० प्रदीप,बानि० गणेश पाण्डे, कानि० ललित कुमार, कानि० भूपेन्द्र आर्य, कानि० पंकज विनवाल,नानि० कैलाश तोमक्याल, कानि० कुलदीप सिंह, कानि० दीपक कठेत, कानि० दीवान बोरा ।