मोदी सब पर भारी ! राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तिसगढ़ में भाजपा बहुत की ओर,सिर्फ तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त
नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। मतगणना के शुरुआती रुझानों में एक बार फिर मोदी मैजिक ने सभी राजनीतिक दलों के दावों को ध्वस्त कर दिया है। पांच राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में से चार के नतीजे आज सामने आये हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावी रुझान में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिला है। मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर मतगणना के शुरुआती तीन घंटों के रुझानों में ही भारतीय जनता पार्टी न केवल ऐतिहासिक बहुमत की ओर बढ़ती दिखने लगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भारतीय जनता पार्टी के लगभग सभी दिग्गजों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया। यहां कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छोड़ कर लगभग सभी दिग्गज नेता रुझानों में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से पीछे हैं। दोपहर बाद के रुझानों के अनुसार भाजपा 161, कांग्रेस 64 और अन्य तीन सीटों पर आगे चल रहे थे। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर रही। शुरू में कांग्रेस को बढ़त मिलने के बाद, बाद में भाजपा आगे निकल गई। शुरुआती रुझानों कांग्रेस आगे थी, मगर बाद में स्थिति बदल गई और भाजपा बहुत की ओर बढ़ने लगी। दोपहर तक बीजेपी को रुझानों में 54 सीटें मिल रही हैं तो वहीं कांग्रेस 33 सीटों पर सिमटती दिख रही है। 3 सीटें अन्य के खाते में जा सकती है। उधर 199 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी भाजपा बढ़त बहुमत का आंकड़ा पार करती नजर आ रही है। दोपहर तक बीजेपी 110 सीटों पर और कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि बीएपी ;भारतीय आदिवासी पार्टीद्ध के उम्मीदवार चार सीटों पर आगे थे। बहुजन समाज पार्टी दो सीटों पर आगे नजर आ रही थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से करीब 8 हजार वोटों से आगे थे । पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर की झोटवाड़ा सीट से आगे चल रहे थे। तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर रविवार को पहले दौर की गिनती के बाद आए रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस ने तेलंगाना में आधी जीत का आंकड़ा पार कर लिया। कांग्रेस उम्मीदवारों ने 67 निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बना ली थी, जबकि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति ;बीआरएसद्ध केवल 37 क्षेत्रों में आगे थ। यहां भाजपा ने 7 निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बनाई। अन्य प्रत्याशी 8 सीटों पर आगे चल रहे थे।