सिल्क्यारा सुरंग हादसे से सबक लेने की बजाये जश्न मना रही सरकार: करन माहरा
कांग्रेस नेताओं ने की चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू अभियान की सराहना,रैट माईनर्स श्रमिकों को सम्मानित करेंगे
देहरादून(उद संवाददाता) सिलक्यारा टनल हादसे को लेकर राजधानी देहरादून में आयोजित प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पत्रकार वार्ता में पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान सिल्क्यारा सुरंग हादसे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार से विकास परियोजनाओं की सुरक्षा और संसाधानों के उपयोग पर अपनी राय दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि पार्टी की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे असम भूमिका निभाने वाले रैट माइनर्स को सहयोग राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आपदाओं से सबक लेने की बजाये इवेंट आयोजित कर जश्न मना रही है। शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सिलक्यारा टनल रेस्क्यू बड़ी चुनौती थी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के आत्म विश्वास, इंजीनियर्स, विशेषज्ञ और रैट माइनर्स को धन्यवाद देता हूं। जाति, धर्म से उठ कर रैट माइनर्स ने काम किया। इसलिए कांग्रेस रैट माइनर्स को सम्मानित करेगी। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि रैट माइनर्स को सम्मानित करने का सुझाव प्रियंका गांधी ने दिया है। इस दौरान उन्होंने सरकार पर कई आरोप लगाए और सुरंग हादसे में लापरवाही की उच्चस्तरीय विस्तृत जांच कराने की माग की। पूर्व सीएम ने कहा कि अंधाधुध सुंरगों का निर्माण देवभूमि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल नहीं है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत प्रदेश के कांग्रेस विधायक वर्चुअल जुड़कर रेस्क्यू आपरेशन में जुटी एजेंसियों और रैट होल माईनर के कार्यो की सराहना की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा सभी सुरक्षा कर्मियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर ऐसा अद्भुत साहस दिखाया जिसके लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए। सिलक्यारा टनल हादसे में 41 श्रमिकों को बचाने वाले रेट होल माइनर्स समेत सभी तकनीकी एक्सपर्टस को कांग्रेस के सभी विधायक अपनी एक महीने का वेतन देंगे। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, शूरवीर सिंह सजवाण आदि मौजूद थे।