मुख्यमंत्री ने टकपुर में रोडवेज बस टर्मिल का किया भूमिपूजन

0

टनकपुर(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टनकपुर में रोडवेज बस टर्मिनल डिपो वर्कशॉप बिल्डिंग, रीजनल वर्कशॉप बिल्डिंग एवं टायर शॉप निर्माण का विविधत पूजा अर्चना के साथ भूमिपूजन किया। 5590.70 लाख की लागत से प्रस्तावित इन निर्माण कार्यों में 100 व्यक्तियों की क्षमतायुक्त वातानुकूलित प्रतीक्षालय, 100 लोगों के बैठने की क्षमतायुक्त फूड कोर्ट, 170 वाहनों की पार्किंग, 20 बैड क्षमता वाली पुरूष एवं महिला डोरमेट्री, 12 बसों हेतु बोर्डिंग प्लेटफार्म, 24 बसों हेतु बस पाकिगग, 7 बसों हेतु इलैक्ट्रिक चार्जिंग युक्त पार्किंग सुविधा, 20 बसों हेतु वर्कशॉप, शॉपिंग स्टोर, रेस्टोरेंट, डिस्पेंशरी एवं ब्लॉक रूम सुविधा, पुरूष एवं महिला सार्वजनिक शौचालय आदि का निर्माण किया जाएगा।इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बस टर्मिनल का निर्माण टनकपुर के लिए बहुत बड़ी सौगात है। इससे टकपुर से परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा और इसका लाभ टनकपुर ही नहीं बल्कि आस पास के क्षेत्रों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए लगातार काम कर रही है। पहाड़ों पर बुनियादी सुविधायें मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है। औद्योगिक विकास के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, रोपवे कनेक्टिविटी, हवाई कनेक्टिविटी सहित ऊर्जा एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में चारधाम सड़क परियोजना, ऋषिकेष कर्णप्रयाग रेलवे लाईन का निर्माण तथा निर्माणाधीन रोपवे परियोजनाएं इस बात का उदाहरण हैं। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के विकास के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने का ‘विकल्प रहित संकल्प’ के साथ कार्य किये जा रहे हैं। इस संकल्प के कुछ पड़ाव हमने पार कर लिए हैं पर अभी बहुत काम करना बाकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर देने, प्रदेश की महिलाओं के लिये 30 प्रतिशत के क्षैतिज आरक्षण, समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण पर रोक के लिये कानून और सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने का काम किया है। हमारे लिए प्रदेश और प्रदेश का हित सर्वाेपरि हैं। प्रदेश में किसी भी वर्ग का अहित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड को देश का एक ‘श्रेष्ठ राज्य’ बनाने के लिए सभी के सहयोग और मार्गदर्शन करते रहने की बात कही। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर सीएम का जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, सांसद अजय टम्टा आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.