नानकमत्ता मेले से देर रात लौट रहे जीजा साले की नाले में बाइक गिरने से मौत

0

नानकमत्ता (उद संवाददाता)। दिवाली मेले से लौट रहे जीजा साले की हादसे में मौत हो गयी। जबकि मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गयां उसे गंभीर हालत में खटीमा भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शवों को अपने कब्जे में लेकर घायल युवक को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया। साथ ही सभी के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार ग्राम रनसाली डामपार नानकमत्ता निवासी 25 वर्र्षीय जसविंदर सिंह व उसका भाई 20 वर्षीय हरजिंदर सिंह पुत्रगण मंजीत सिंह अपने जीजा ग्राम चन्दुपुरा गोपालगढ़, जिला भरतपुर राजस्थान निवासी 28 वर्षीय रिंकू सिंह पुत्र सज्जन सिंह के साथ बुधवार शाम नानकमत्ता में दिवाली मेला देखने के लिए बाईक पर सवार होकर गये थे। देर रात्रि तक वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी और उन्होंने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। गुरूवार प्रातः ग्राम ध्यानपुर के कुछ लोगों ने मुख्य मार्ग के किनारे नाले में तीन युवकों को बेसुध हालत में पड़ा देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान समर सिंह को दी। ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंचकर मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर आ पहुंचे। पुलिस ने तीनों युवकों को तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जसविंदर सिंह और रिंकू सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल हरपिंदर सिंह को उपचार के लिए खटीमा रैफर कर दिया। पुलिस से घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बाईक पुलिया से टकराने के बाद नाले में जा गिरी। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.