कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने किया रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण

0

श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिये सुंदरकांड पाठ का आयोजन
उत्तरकाशी। सिलक्यारा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं मंगलवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सिलक्यारा टनल और राहत बचाव कार्य का निरिक्षण किया। श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद जारी है। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्गरवाल सिल्कयारा पहुंचे। साइट पर पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों से टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्याे की जानकारी ली। इन दौरान टनल के भीतर जाकर भी उन्होंने व्यवस्थाओं को परखा। प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम बहुत जल्दी सफल होने वाले हैं। अभी तक पूरा अभियान सकारात्मक दिशा में जा रहा है। जल्द ही अंदर फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिये केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार समन्वय के साथ कार्य कर रही है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे है। प्रदेश भर में टनल में फँसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिये धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित हो रहे है। उत्तरकाशी जनपद में चिन्यालिसौड के बड़ेथी गांव में गंगेश्वर मंदिर में श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिये सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। मेरा श्रमिकों के परिजनों से विनम्र निवेदन है की बस थोड़ा धैर्य और बनायें रखे मुझे पूर्ण विश्वास है की जल्द ही सफल परिणाम आयेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.